15.7 C
Munich
Sunday, October 27, 2024

प्रयागराज में ठंड ने दी दस्तक, सुबह का तापमान पहुंचा 22 सेल्सियस

Must read


प्रयागराज: यूपी में प्रयागराज के मौसम में पिछले दिनों की अपेक्षा मामूली परिवर्तन देखने को मिल सकता है. आकाश में बादल के साथ तापमान में थोड़ा परिवर्तन देखने को मिल रहा है. बात की जाए दिन के तापमान की, तो वह अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है. वहीं, न्यूनतम तापमान में पिछले दिन से एक डिग्री सेल्सियस की कमी के साथ 22 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. हल्की हवा के साथ आकाश में बादल तैरते दिखाई देंगे. प्रयागराज एवं आसपास के जिले कौशांबी और प्रतापगढ़ का मौसम भी कुछ इसी प्रकार होगा. जहां हल्की फुल्की बारिश होने की संभावना दिख रही है.

दिन में नहीं रहगी गर्मी

सैम हिगिब्बटन कृषि विश्वविद्यालय नैनी प्रयागराज के मौसम वैज्ञानिक डॉ प्रवीण चरण ने लोकल 18 से बताया कि भारतीय मौसम विभाग के अनुसार प्रयागराज में दिन में अधिकतम 34 डिग्री तक तापमान हो सकता है. वहीं, आकाश में थोड़े बहुत बादल दिखेंगे. हल्की-फुल्की चिलचिलाती की धूप में इस शानदार मौसम में धूप का असर कम रहेगा. बारिश की संभावना बनी रहेगी. वहीं, लगभग 5 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से धीरे-धीरे हवा चलती रहेगी.

सुबह में 22 डिग्री सेल्सियस तक पर रहने का अनुमान है, तो वही दिन का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. बादल के मौसम के साथ दिन की शुरुआत होगी . आकाश में बदले होने से बारिश की संभावना हो सकती है. इतना तापमान होने के बावजूद धीरे धीरे चलने वाली हवाओं से धूप का असर कम देखने को मिलेगा.

इतनी स्पीड से चलेगी हवा

मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर प्रवीण चरण ने बताया कि आज के मौसम में हवा की गति में परिवर्तन देखने को मिलेगा जिसकी रफ्तार 5 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से होगी. दिन में धूप का असर थोड़ा कम होने की संभावना है.

ठंढ दे रही दस्तक

वहीं, प्रयागराज के मौसम को लेकर छोटा बघाड़ा के स्थानीय निवासी आलोक यादव बताते हैं कि सुबह में अब हल्की-हल्की ठंड लगने लगी है, जिससे मोटे कपड़े पहनना पड़ रहे हैं. वहीं, दिन में सूरज आंखें दिखा रहा है, जिससे दिन-रात के बीच के तापमान में अंतर बढ़ता जा रहा है. दिन में अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच रहा है, तो सुबह-सुबह लगभग 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जा रहा है. सुबह में मोर्निंग वाल्क करते समय अब गर्म कपड़े पहनने की आवश्यकता पड़ रही है.

Tags: Aaj ka samachar, Allahabad news, Local18, Prayagraj News, UP Weather



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article