19.5 C
Munich
Thursday, July 3, 2025

'भाजपाई बोलें तो हार्ट टू हार्ट, सपाई बोलें तो हेट टू हेट'.. सपा के पोस्टर पर रार

Must read


Last Updated:

UP Politics: प्रयागराज में सपा नेता सद्दाम अंसारी के पोस्टर ने बीजेपी सरकार पर भड़काऊ भाषणों में दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है. पोस्टर में बीजेपी नेताओं के विवादित बयानों को “हार्ट टू हार्ट” और सपा नेताओ…और पढ़ें

Prayagraj News: प्रयागराज में समाजवादी पार्टी के पोस्टर से मचा हड़कंप

हाइलाइट्स

  • सपा नेता सद्दाम अंसारी का विवादित पोस्टर
  • पोस्टर में बीजेपी और सपा नेताओं के बयानों की तुलना
  • सपा ने बीजेपी पर पक्षपात का आरोप लगाया

प्रयागराज. समाजवादी पार्टी के जॉर्ज टाउन स्थित कार्यालय के बाहर लगाए गए एक विवादित पोस्टर ने उत्तर प्रदेश की सियासत में हलचल मचा दी है. सपा के छात्र नेता और कामरेड समाजवादी पार्टी छात्र सभा के प्रमुख जिला महासचिव सद्दाम अंसारी द्वारा लगाए गए इस पोस्टर में बीजेपी सरकार पर भड़काऊ भाषणों के मामले में दोहरे मापदंड अपनाने का गंभीर आरोप लगाया गया है. पोस्टर में बीजेपी और सपा के नेताओं के विवादित बयानों की तुलना करते हुए योगी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए गए हैं.

पोस्टर में सबसे ऊपर लिखा है, “भाजपा सरकार के सामुदायिक सौतेले व्यवहार का जीवंत उदाहरण”, जिसके जरिए सपा ने बीजेपी सरकार पर पक्षपात का आरोप लगाया है. पोस्टर में चार बीजेपी नेताओं—नूपुर शर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, रमेश बिधूड़ी, और विजय शाह—की तस्वीरें लगाई गई हैं, जिनके विवादित बयानों को “हार्ट टू हार्ट” बताकर यह दावा किया गया है कि उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती. इसके विपरीत, सपा के चार नेताओं—अब्बास अंसारी, आजम खान, अफजाल अंसारी, और इरफान सोलंकी—की तस्वीरें लगाकर उनके बयानों को “हेट टू हेट” करार दिया गया है. पोस्टर में कहा गया है कि इन सपा नेताओं को उनके बयानों के लिए न केवल सजा दी गई, बल्कि उनकी विधानसभा सदस्यता भी रद्द कर दी गई.

बीजेपी और सपा नेताओं की तुलना

पोस्टर में बीजेपी नेताओं के विवादित बयानों को कोट किया गया है, जिनके आधार पर सपा का दावा है कि इन नेताओं की विधानसभा या संसद सदस्यता पर कोई असर नहीं पड़ा. उदाहरण के लिए, नूपुर शर्मा और अनुराग ठाकुर के बयानों को भड़काऊ बताते हुए सपा ने सवाल उठाया है कि इनके खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई क्यों नहीं हुई. वहीं, सपा नेताओं जैसे अब्बास अंसारी, जिन्हें 2022 में मऊ में एक जनसभा के दौरान भड़काऊ भाषण देने के लिए दो साल की सजा सुनाई गई थी, और आजम खान, जिन्हें 2019 के एक भाषण के लिए तीन साल की सजा मिली थी, की सदस्यता रद्द कर दी गई.

सपा का सवाल: आपत्तिजनक टिप्पणी का मापदंड क्या?

पोस्टर के नीचे सपा नेता सद्दाम अंसारी ने बीजेपी सरकार से कड़े सवाल पूछे हैं. उन्होंने लिखा है, “भाजपा सरकार बताए कि आपत्तिजनक टिप्पणी का क्या मापदंड होता है? क्या आपत्तिजनक टिप्पणी देने पर सिर्फ मुसलमानों की सदस्यता रद्द होती है?” इस सवाल के जरिए सपा ने योगी सरकार पर मुस्लिम नेताओं के खिलाफ पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाया है. पोस्टर में सपा नेताओं को “दोहरे मापदंड” का शिकार बताया गया है, जिससे यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि बीजेपी सरकार मुस्लिम नेताओं को निशाना बनाती है, जबकि अपने नेताओं को संरक्षण देती है.

authorimg

Amit Tiwariवरिष्ठ संवाददाता

Principal Correspondent, Lucknow

Principal Correspondent, Lucknow

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeuttar-pradesh

‘भाजपाई बोलें तो हार्ट टू हार्ट, सपाई हेट टू हेट’.. सपा के पोस्टर पर नया रार



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article