प्रयागराज: नवंबर से उत्तर भारत में ठंड पड़नी शुरू हो जाती है और इसका असर हर तरफ देखने को मिलने लगता है. सुबह जहां कोहरा दिखने लगा है, वहीं प्रयागराज में ठंड ने दस्तक दे दी है. पहली बार प्रयागराज का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया, जिससे सुबह के समय ठंड का असर दिखाई देने लगा. दिन के अधिकतम तापमान की बात की जाए तो उसके 33 डिग्री सेल्सियस तक होने की संभावना है. वहीं, पूरे अक्टूबर महीने में प्रयागराज का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था, लेकिन आज न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस आ गया है.
शहरी क्षेत्र में कोहरा कम
शहरी क्षेत्र में हालांकि कोहरा कम देखने को मिल रहा है लेकिन जैसे ही ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचेंगे, घना कोहरा दिखाई देगा. आज के मौसम की बात करें तो भारतीय मौसम विभाग के अनुसार स्वच्छ आकाश के बीच दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
FIRST PUBLISHED : November 7, 2024, 08:45 IST