-0.1 C
Munich
Thursday, January 23, 2025

महाकुंभ में हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा में हुई थी देरी, योगी सरकार ने लिया एक्शन

Must read


Last Updated:

Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ में पौष पूर्णिमा पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा में देरी के मामले में योगी सरकार ने एविएशन कंपनी के सीईओ, पायलट समेत 3 पर FIR दर्ज की है. आरोप है कंपनी ने बिना सूचना हेलीकॉप्टर अयोध्या भेज दिया था, जिससे पुष्पवर्षा में…और पढ़ें

Mahakumbh Mela: महाकुंभ में देर से पुष्प वर्षा पर FIR

हाइलाइट्स

  • महाकुंभ में पुष्पवर्षा में देरी पर FIR दर्ज
  • एविएशन कंपनी के CEO और पायलट पर मामला
  • हेलीकॉप्टर अयोध्या भेजने पर हुई कार्रवाई

प्रयागराज. प्रयागराज महाकुंभ मेले के पहले दिन पौष पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा में हुई देरी के मामले में योगी सरकार एक्शन में आ गई है. शासन की तरफ से एविएशन कंपनी के सीईओ और पायलट समेत 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. यूपी के सिविल एविएशन डिपार्टमेंट के परिचालन प्रबंधक केपी रमेश की तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई है. महाकुंभ नगर की कोतवाली में एफआईआर दर्ज हुई है.

यूपी सरकार ने एमए हेरिटेज एविएशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को पौष पूर्णिमा के दिन सुबह के वक्त श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा करने की जिम्मेदारी दी गई थी. आरोप है कि एविएशन कंपनी ने बिना कोई जानकारी दिए हेलीकॉप्टर को अयोध्या भेज दिया था. हेलीकॉप्टर अयोध्या चले जाने की वजह से महाकुंभ के पहले दिन पौष पूर्णिमा पर सुबह के वक्त श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा नहीं हो सकी थी. सिविल एविएशन डिपार्टमेंट ने बाद में दूसरा हेलीकॉप्टर बुलाया और शाम 4:00 बजे के बाद ही पुष्प वर्षा हो सकी.

यह भी पढ़ें: यूपी में आधी रात चली ‘तबादला एक्सप्रेस’, 31 आईएएस का ट्रांसफर, लखनऊ समेत इन 14 जिलों के डीएम भी बदले

जांच के बाद होगी सख्त कार्रवाई
श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा में देरी का मामला तूल पकड़ने पर इस मामले में कार्रवाई की गई है. आरोपी एविएशन कंपनी के सीईओ रोहित माथुर, पायलट कैप्टन पुनीत खन्ना और परिचालन प्रबंधक के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है. केस दर्ज होने के बाद महाकुंभ पुलिस ने इस मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है. अफसरों का कहना है कि जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पौष पूर्णिमा के दिन शाम 4 बजे तक श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश नहीं होने से हड़कंप मच गया था. गौरतलब है कि योगी सरकार ने सभी प्रमुख स्नान पर्व और अमृत स्नान पर श्रद्धालुओं पर आसमान से पुष्प वर्षा के निर्देश दिए हैं.

homeuttar-pradesh

महाकुंभ में हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा में हुई थी देरी, योगी सरकार ने लिया एक्शन



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article