Last Updated:
Mahakumbh Mela: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने रविवार को संगम में आस्था की डुबकी लगाई. उन्होंने अपने बेटे अभिषेक शर्मा के साथ स्नान के बाद संगम में ही गंगा पूजन किया और अपने प्रदेश राजस्थान के साथ ही देश की खुशहाली, सुख समृद्धि और…और पढ़ें
प्रयागराजः राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेले में शिरकत की. उन्होंने अपने बेटे के साथ त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान मेले की व्यवस्थाओं को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी के देश को विकसित राष्ट्र बनाने की मिशन के विषय में बात की. उन्होंने पूजा पाठ कर देश की समृद्धि और विकास की कामना की है.
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि जो दृश्य यहां पर दिखाई दे रहा है. यह हमारी सनातन संस्कृति है. उन्होंने कहा है कि निश्चित तौर हम सभी लोग सौभाग्यशाली हैं, जिन्हें इस महाकुंभ में आने का अवसर मिला. उन्होंने महाकुंभ की तैयारियों को लेकर देश के प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार जताते हुए कहा है कि यहां पर बहुत अच्छी व्यवस्थाएं की गई हैं. सनातन परंपरा के महाकुंभ में संगम तट पर विहंगम दृश्य नजर आ रहा है. महाकुंभ का यह दृश्य भाव को झकझोरने वाला है.
यह भी पढ़ेंः Mahakumbh Mela Live: महाकुंभ में लाल कपड़े में मिली मासूम की लाश, रात में बम की सूचना से मची थी अफरा-तफरी
सीएम शर्मा ने कहा है कि हमारा प्रदेश विकसित हो, हमारा भारत विकसित राष्ट्र बने. इसके साथ हमारा उद्देश्य है कि सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय हो. सर्वे भवंतु सुखिन: की हम कामना करते हैं. उसी आधार पर चलते हुए सभी सुख शांति से रहें और हमारे सामने आने वाली हर चुनौती को मां गंगा पूरा करें. राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा है कि मां गंगा से यह कामना की है कि सभी प्रदेश और देशवासी सुख समृद्धि में रहें और हमारा सनातन इसी तरह से आगे बढ़ता रहे.
हमारी सनातन संस्कृति मजबूत हो. उन्होंने कहा कि हमारा महाकुंभ का मेला ऐसा संगम है कि दुनिया में कहीं और पर नहीं है. उन्होंने पीएम मोदी के 2047 के विकसित भारत के संकल्प लेकर कहा कि 2014 के बाद भारत तेजी से बदल रहा है. हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो विजन है जिस तरह से वह आगे देश को लेकर चल रहे हैं, हर देशवासी के मन में यह विश्वास है कि 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनेगा.
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर कहा है कि सीएम योगी ने बहुत अच्छे काम किए हैं. निश्चित तौर पर उनको बधाई और धन्यवाद देना चाहता हूं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि विकास भी विरासत भी. हम विरासत को संजोए हुए हैं और राष्ट्र को आगे बढ़ाने का काम हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में जिस तरह से काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से लेकर अयोध्या तक विकास हुआ है. उससे सनातन मजबूत हो रहा है.
Allahabad,Uttar Pradesh
January 19, 2025, 12:26 IST
महाकुंभ पहुंचे CM भजनलाल शर्मा, संगम में लगाई आस्था की डुबकी