-3.6 C
Munich
Friday, December 27, 2024

पेंटिंग में उस्ताद मंसूर से कम नहीं हैं सोनिका सिंह, घर को ही बनाया आर्ट गैलरी

Must read


प्रयागराज: अगर आपके पास हुनर है, तो वह दिख ही जाता है. हुनर किसी डिग्री का मोहताज नहीं होता है. खासकर बात की जाए कला की, तो भारत में प्राचीन काल से ही कुछ बेहतरीन कलाकार हुए हैं, जो चित्रों में जान डाल देते थे. खासकर मुगल काल में जहांगीर के समय चित्रकला को काफी प्रोत्साहन मिला. चाहे उस्ताद मंसूर हों, बिशन दास हों चाहे मनोहर हों. इनके पास भी कला को लेकर कोई डिग्री नहीं थी, लेकिन अपने हाथों के जादू से इतिहास में अमर हो गए हैं. इसी तरह की कलाकार आपको प्रयागराज में देखने को मिल जाएंगे, जिनके पास कोई डिग्री तो नहीं, लेकिन कला ने उनके हाथों को स्वीकार कर लिया है.

किसी की भी बनी देती हैं हूबहू तस्वीर

प्रयागराज की सोनिका सिंह अपने शौक के बदौलत आज प्रयागराज की जानी-मानी आर्टिस्ट बन चुकी हैं. वह पोर्टरेट पेंटिंग करती हैं. उनके द्वारा स्वामी भद्राचार्य, खान सर एवं कई नामचीन कवियों को उनकी पोट्रेट पेंटिंग गिफ्ट कर चुकी हैं. इसके अलावा उनके घर के हर कमरे में उनकी बेहतरीन पेंटिंग देखने को मिल सकती है. खास बात यह है कि पेंटिंग के स्टार्टअप को लेकर वह चर्चा में बनी हुई है.  इनके द्वारा रियलिस्टिक चित्र पर काम किया जा रहा है. जिसको देखकर वर्जिनल तस्वीर और इनके द्वारा बनाई तस्वीर में कोई अंतर नहीं किया जा सकता है.

सिविल सेवा की तैयारी छोड़ शुरू किया स्टार्टअप

सोनिका सिंह ने लोकल 18 से बताया कि सिविल सेवा की तैयारी कर रही थी, लेकिन मां के स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव को देखते हुए इन्होंने घर पर रहकर ही क्रिएटिव आईडिया सोचा. इनको पहले से ही पोट्रेट पेंटिंग बनाने का शौक था. इसी को इन्होंने अब अपनी स्टार्टअप के रूप में चुन लिया है. आज प्रयागराज के लोगों के बीच अपने रियलिस्टिक पेंटिंग की वजह से काफी फेमस हो गई हैं. इन्होंने अपने स्टार्टअप का नाम गोल्डन क्रिएशन आर्ट बाय सोनिका (goldencreationartbysonika) रखा है.

भगवान राम की पेंटिंग हुई सबसे लोकप्रिय

सोनिका सिंह द्वारा बनाई गई कई सेलिब्रिटी की पेंटिंग बॉलीवुड तक पहुंच चुकी है. केरला स्टोरी की फिल्म अदा शर्मा की रियलिस्टिक पेंटिंग को इन्होंने अदा शर्मा को भेजा था, जिसको उन्होंने अपने स्टोरी पर भी शेयर किया था. इसके अलावा सोनिका के द्वारा भगवान राम की पेंटिंग सबसे ज्यादा लोकप्रिय रही. वहीं, कृष्ण शिव एवं अन्य मॉडर्न महिलाओं की तस्वीर बनाकर प्रयागराज के लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. इनका पूरा कमरा शानदार पोट्रेट पेंटिंग से भरा हुआ है, जाने के बाद किसी आर्ट गैलरी से काम नहीं लगता है.

खूब मिल रहे आर्डर

सोनिका को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से पोट्रेट पेंटिंग के खूब आर्डर मिल रहे हैं, लेकिन इन दिनों वह अपनी ब्रांडिंग करने में लगी हुई है. इन्होंने प्रयागराज के सिविल लाइन के हनुमान मंदिर में हनुमान जी की तस्वीर पर काम करके एक एग्जीबिशन लगाया. जहां आने वाले लोगों ने उनकी खूब सराहना भी की.

Tags: Allahabad news, Local18, Prayagraj News



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article