17.4 C
Munich
Monday, July 1, 2024

शादी के 14 साल बाद प्रोफेसर को पता चला पत्नी ने धर्म बदलकर किया था निकाह…

Must read


हाइलाइट्स

एसोसिएट प्रोफेसर ने शादी के 14 साल बाद अपनी पत्नी पर धोखा देने और उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैंउन्होंने पत्नी पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी पत्नी पहले से शादीशुदा थी

प्रयागराज. इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के एक एसोसिएट प्रोफेसर का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एसोसिएट प्रोफेसर ने शादी के 14 साल बाद अपनी पत्नी पर धोखा देने और उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने पत्नी पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी पत्नी पहले से शादीशुदा थी. प्रोफेसर का कहना है कि शादी के बाद पत्नी ने घर में इतनी कलह मचाई कि वह अपने मां के साथ अलग रहने पर मजबूर हो गए. पीड़ित प्रोफेसर ने अपनी पत्नी, साली और ससुर के खिलाफ प्रयागराज के सिविल लाइन थाने में मुकदमा भी दर्ज कर दिया है.

सिविल लाइन इलाके में रहने वाले एसोसिएट प्रोफेसर की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक 2011 में उन्होंने असम की युवती से शादी की थी. प्रोफेसर का आरोप है कि 13 मई 2024 को बेडरूम में कुछ कागजात मिले, जिससे उन्हें इस बात की जानकारी हुई कि उनकी पत्नी ने उनसे शादी से पहले धर्म परिवर्तन कर दिल्ली में किसी एक मुस्लिम युवक से निकाह किया था. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पत्नी की बहन और उसके पिता यानी ससुर ने मिलकर साजिश के तहत उसकी दूसरी शादी कर दी.

लेकिन अब पत्नी की खराब आदतें उसके दांपत्य जीवन में जहर घोल रही हैं. इसके साथ ही ससुरालयों द्वारा भी लगातार उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है और दहेज हत्या के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जा रही है. पीड़ित एसोसिएट प्रोफेसर के मुताबिक ईटानगर में तैनाती के दौरान किचन में गुटखा का पैकेट उन्हें मिला था. जिसका उन्होंने विरोध किया था. इस बात पर पत्नी ने कलाई की नस काट कर जान देने की कोशिश की थी. विवाद बढ़ने पर पत्नी ने एक वीडियो भी वायरल किया था और आत्महत्या करने की धमकी दी थी. प्रोफेसर का आरोप है की पत्नी ने उन्हें बदनाम करने की धमकी दी थी जिसकी वजह से वह अब तक खामोश रहे. लेकिन अब पत्नी के शादी से पहले धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम युवक से निकाह करने के नए खुलासे के बाद एसोसिएट प्रोफेसर ने पुलिस से मदद मांगी है. प्रयागराज की सिविल लाइन थाना पुलिस ने पीड़ित प्रोफेसर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है.

FIRST PUBLISHED : June 27, 2024, 09:37 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article