Last Updated:
Rinku Singh-Priya Saroj Marriage News: क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की शादी नवंबर में होने वाली थी. मगर अब नहीं होगी. इसकी वजह रिंकू सिंह के ससुर ने बता दी है. आइए जानते हैं…
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की शादी टली.
हाइलाइट्स
- 18 नवंबर को होनी थी दोनों की शादी.
- 8 जून को हुई थी सगाई.
अलीगढ़ (मनोज आजाद): समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज (MP Priya Saroj) और क्रिकेटर रिंकू सिंह (Rinku Singh) की शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थीं. उनके फैंस इस शादी को लेकर काफी उत्सुक थे. रिंकू सिंह को दूल्हा बने देखने के लिए नवंबर का इंतजार कर रहे थे. मगर, अब उनका यह इंतजार और बढ़ गया है. दरअसल, रिंकू और प्रिया की शादी की डेट टल गई है. उनकी शादी अब नवंबर में नहीं होगी. इसकी वजह कुंडली है या कुछ और… आइए जानते हैं सबकुछ.
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की प्रेम कहानी लगभग 4 साल पहले दिल्ली में शुरू हुई थी. रिंकू से उनको एक KKR साथी ने उनसे मिलवाया था. वे दोस्त बने और समय के साथ उनका रिश्ता प्यार में बदल गया जो अब जीवनभर के बंधन में बदल गया.
दरअसल, 8 जून को सपा सांसद और रिंकू सिंह की सगाई हुई थी. दोनों ने लखनऊ के एक होटल में एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई थी. प्रिया ने सगाई के बाद तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा था कि तीन साल के इंतजार के बाद आया ये पल कीमती है. इसी साल 18 नवंबर को दोनों की शादी होने वाली थी. इसके लिए वेन्यू भी तय कर लिया गया था. वाराणसी के होटल ताज में दोनों की शादी होनी थी. हालांकि, अब खबर आ गई है कि शादी को टाल दिया गया है. इसके पीछे कुंडली का नहीं बल्कि रिंकू सिंह का बिजी होना है.
अब कब होगी शादी?
इंडियन प्रीमियर लीग में छक्के पर छक्के बरसाने वाले रिंकू सिंह अब पूरे भारत के चहेते हैं. उनकी शादी की तारीख का टलना उनके फैंस को दुखी कर सकता है. मगर, अच्छी बात यह है कि अगली साल दोनों लोग एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे. इसके लिए होटल की बुकिंग को फरवरी महीने के अंत के लिए कर दी गई हैं. फिलहाल, दोनों परिवारों ने शादी की तैयारियों को रोक दिया है.