अलीगढ की खैर विधानसभा सीट पर बीजेपी की शानदार जीत खैर उपचुनाव में बीजेपी के सुरेंद्र दिलेर ने सपा को दी करारी शिकस्त बीजेपी के सुरेंद्र दिलेर ने सपा की चारु केन को बड़े अंतर से हराया
अलीगढ़. अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी का जलवा बरकरार रहा. बीजेपी के सुरेंद्र दिलेर ने समाजवादी पार्टी की चारु केन को 38393 मतों से हराकर इस सीट पर कमल खिलाया. 2022 के विधानसभा चुनाव में भी यह सीट बीजेपी के ही पास थी. 2022 में बीजेपी के अनूप प्रधान ने इस सीट पर 74 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल की थी. अनूप प्रधान के सांसद बनने के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुआ था. इस बार इस सीट से पांच प्रत्याशी मैदान में थे. हालांकि मुख्य मुकाबला बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच ही था.
2022 के विधानसभा चुनाव में चारु केन बसपा के टिकट पर चुनाव मैदान में थी. इस बार उन्हें समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशी बनाकर जाटव वोट में सेंधमारी की कोशिश की. हालांकि, चुनाव परिणाम भले ही सपा के पक्ष में न गए हों, लेकिन काफी हद तक चारु केन ने बसपा के वोट बैंक में सेंध लगाई. उपचुनाव में बसपा के पहल सिंह को 13365 वोट हासिल हुए तो वहीं नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद समाज पार्टी ने भी 8269 सीट हासिल कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई.
उपचुनाव में बीजेपी की बम्पर जीत
गौरतलब है कि यह सीट समाजवादी पार्टी कांग्रेस को देना चाह रही थी. लेकिन कांग्रेस ने पांच सीट न मिलने की स्थिति में चुनाव न लड़ने का फैसला लिया. जिसके बाद अंत में समाजवादी पार्टी ने चारु केन को उम्मीदवार बनाया. उपचुनाव में बीजेपी 9 सीटों में से 7 सीट जीतती दिख रही है. लोकसभा चुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद यह बेजोड़ वापसी मानी जा रही है. खासकर 2027 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह जीत बीजेपी और उसके कार्यकर्ताओं को संजीवनी देने वाला है.
FIRST PUBLISHED : November 23, 2024, 15:02 IST