5.2 C
Munich
Friday, November 8, 2024

फेसबुक पर विनेश फोगाट के खिलाफ युवक ने किया पोस्ट, लिखी अमर्यादित बात, अलीगढ़ पुलिस ने सीखा दिया सबक

Must read


भारत में इन दिनों भारतीय पहलवान विनेश फोगाट की खूब चर्चा हो रही है. ओलंपिक में सौ ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से डिस्क्वालिफाई होते ही कई लोग विनेश के सपोर्ट में सामने आए. लेकिन चूंकि भारत एक डेमोक्रेटिक देश है, ऐसे में लोग यहां बिना सोचे-समझे भी बोल देते हैं. खासकर सोशल मीडिया पर बिना फ़िल्टर किये कमेंटबाजी करने वालों की कमी नहीं है. हाल ही में एक युवक ने पहलवान विनेश के खिलाफ सोशल मीडिया पर ऐसी ही आपत्तिजनक बात लिख दी थी.

फेसबुक पर विनेश फोगाट के खिलाफ विशाल नाम के युवक ने कमेंट किया था. इसे पढ़ने के बा दजात समाज के लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. इसके साथ ही समाजवादी पार्टी की महिलाओं का भी गुस्सा देखने को मिला. पोस्ट के खिलाफ क्वार्सी थाने में लोगों ने जमकर नारेबाजी की. इसके बाद पुलिस को मामले की गंभीरता देखते हुए तुरंत केस दर्ज करना पड़ा. पुलिस ने त्वरित कार्यवाई की और आरोपी को अरेस्ट कर लिया.

तुरंत किया अरेस्ट
मामला आठ अगस्त का है. फेसबुक पर विशाल नाम के एक युवक ने विनेश के खिलाफ पोस्ट किया था. इसमें कुछ ऐसी बात लिखी गई थी जिससे जाट समाज के लोगों में आक्रोश फ़ैल गया. पुलिस ने तुरंत इस घटना पर एक्शन लिया और युवक को अरेस्ट कर लिया. मामले की जानकारी देते हुए अलीगढ के ASP अमृत जैन ने बताया कि क्वार्सी थाने में इसे लेकर केस दर्ज करवाया गया था. इसे देखते हुए तत्काल एक्शन लिया गया है.

भारतीयों में दुःख का सैलाब
मात्र सौ ग्राम ज्यादा वजन की वजह से अयोग्य घोषित होने के बाद विनेश फोगाट ने सन्यास की घोषणा की है. वहीं खेल प्रेमियों का भी दिल इस घटना से टूट गया. कई लोगों ने विनेश को हौसला नहीं खोने की सलाह दी. साथ ही कई ने इसे गलत बताया. इस बीच फेसबुक पर खिलाड़ी को लेकर ऐसी आपत्तिजनक बात ने लोगों का गुस्सा सातवें आसमान में पहुंचा दिया. इसके बाद पुलिस को तुरंत ही एक्शन लेना पड़ा.

FIRST PUBLISHED : August 9, 2024, 16:49 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article