Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
अलीगढ़ नगर निगम ग्रामीण इलाकों में शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए 126 करोड़ रुपये की पेयजल योजना पर काम कर रहा है. इस योजना के तहत 25,850 घरों को कनेक्शन दिए जाएंगे.
अलीगढ़ में हजारों घरों में पहुंचेगा शुद्ध पेयजल.
हाइलाइट्स
- अलीगढ़ में 25850 घरों को मिलेगा शुद्ध पेयजल.
- ग्रामीण इलाकों में 180 किमी पाइपलाइन बिछाई जाएगी.
- 37 पंप हाउस बनाए जाएंगे, 12 का निर्माण जल्द शुरू.
अलीगढ़: कहा जाता है कि जल ही जीवन है, और अब इसी जल को हजारों घरों तक पहुंचाने का काम अलीगढ़ नगर निगम कर रहा है. दरअसल, उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में नगर निगम, ग्रामीण इलाकों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कई योजनाएं चला रहा है. इन योजनाओं को नगर निगम में शामिल हुए नए इलाकों में लागू किया जाएगा.
हजारों घरों तक पहुंचेगा पेयजल
नगर निगम सीमा विस्तार के बाद पेयजल योजना ग्रुप बी के तहत 126 करोड़ रुपये से 25,850 घरों में पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. इस योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में तेजी से काम हो रहा है, और जल्द ही हर घर में शुद्ध पेयजल पहुंचेगा. ग्रामीणों को इसका लंबे समय से इंतजार था, और अब यह सपना सच होने जा रहा है.
कब शुरू हुई योजना और कहां मिलेगा लाभ?
पेयजल योजना ग्रुप बी को सरकार ने 14 नवंबर 2022 को मंजूरी दी थी. इस योजना के तहत आगरा रोड, माधव कॉलोनी, एडीए कॉलोनी, वार्ड संख्या 74 व 75 के 25,850 घरों को पेयजल कनेक्शन दिया जाएगा. योजना को दिसंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए 180 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई जानी है.
अब तक कितनी पाइपलाइन बिछाई गई?
अब तक 63 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाई जा चुकी है. साथ ही, 1000 से 2300 किलोलीटर क्षमता वाली चार पानी की टंकियों का निर्माण प्रस्तावित है, जिनमें से दो टंकियों का काम शुरू हो चुका है. बाकी दो टंकियों का काम जमीन मिलने के इंतजार में रुका हुआ है. योजना के तहत 37 पंप हाउस बनने हैं, जिनमें से 12 का निर्माण जमीन मिलते ही शुरू हो जाएगा. जल निगम नगरीय ने नगर निगम को जमीन उपलब्ध कराने के लिए पत्र भेजा है, ताकि काम को तेजी से आगे बढ़ाया जा सके.
अधिकारियों ने क्या कहा?
जल निगम के अधिशासी अभियंता सुनील कुमार सिंह ने बताया कि 126 करोड़ रुपये की इस योजना के तहत वार्ड संख्या 74 व 75 के 25,850 घरों में पेयजल पहुंचेगा. हालांकि, जमीन न मिलने से कुछ कामों में देरी हो रही है, जिसके लिए नगर निगम को पत्र भेजा गया है. जल्द ही कार्य में तेजी लाई जाएगी.
यह योजना अलीगढ़ के ग्रामीण इलाकों के लिए बड़ी राहत साबित होगी, जिससे हजारों परिवारों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा और जल संकट दूर करने में मदद मिलेगी.
Aligarh,Uttar Pradesh
February 19, 2025, 13:23 IST
ग्रामीणों का इंतजार होगा खत्म, पेयजल योजना से हजारों घरों में बहेगी जलधारा