12.4 C
Munich
Friday, October 18, 2024

चार पीढ़ियों से यह मुस्लिम परिवार बना रहा रावण का पुतला, कलाकारी के लोग हैं दीवाने, जानें इस बार क्या रहेगा खास

Must read


अलीगढ़. पूरे देश में दशहरे को बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है. इसी दशहरे के पर्व को लेकर बताया जाता है कि यह असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है. यही कारण है कि लंकेश्वर के नाम से प्रसिद्ध रावण को दसवीं के दिन मृत्यु दंड दिया गया था. पुरानी परंपरा को जीवंत रखते हुए लोग नवरात्रि के बाद दशहरे का पर्व मनाते हैं. अलीगढ़ में भी इसका खास असर देखने को मिल रहा है. दसवीं के दिन रावण के पुतले को दहन करने की तैयारी एक महीने पहले से चल रही है. 10 सितंबर से रावण के पुतले को बनाने की तैयार यहां शुरू की गई थी, वह 10 अक्टूबर को समाप्त हो जाएगी. कारीगरों के द्वारा रावण के पुतले को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

चार पीढियों से बना रहे हैं रावण का पुतला

मुख्य कारीगर मो. अशफाक प्रत्येक साल अलीगढ़ के नुमाइश ग्राउंड में रावण के पुतले को बनाने के लिए आते हैं. पिछली चार पीढ़ियों से मो. अशफाक के परिवार ही यहां रावण का पुतला बनाते आ रहे है. पिछले 40 वर्षो से मो. अशफाक खुद रावण का पुतला बनाते आ रहे हैं. प्रत्येक वर्ष उनके द्वारा बनाया गया रावण का पुतला अलग छाप छोड़ी जाती है और लोग दीवाने हो जाते हैं. इस बार भी मो. अशफाक के द्वारा 65 फीट का रावण का पुतला बनाया गया है. वहीं मेघनाथ और कुंभकरण के भी 60 फीट के पुतले बनाए गए हैं. कड़ी मेहनत और मशक्कत के चलते दिन-रात रावण के पुतले बनाने की तैयारी चल रही है. 15 कारीगर रावण के पुतले को बनाने में जुटे हुए हैं.

रावण के पुतले में लगाए जाएंगे 600 पटाखे

मो. अशफाक ने बताया कि इस बार रावण के पुतले में जान डालने का काम किया जाएगा. इस बार रावण के सिर के ऊपर लगने वाली छतरी घूमेगी और रावण के मुंह से चिल्लाहट की आवाज निकलेगी. साथ ही रावण की आंख से आंसू भी निकलेंगे. रावण के पुतले में 600 पटाखे लगाए जाएंगे, जिसमें सिर पर 50 पटाखे लगाने की योजना है. रावण के पुतले को लेकर अशफाक ने बताया कि प्रत्येक वर्ष पुतले में कुछ अलग करने की कोशिश की जाती है. इस बार भी तीन खास काम किए जा जा रहे है. पुतला दहन आकर्षक दिखे, इसके लिए तैयारी की जा रही है. अलीगढ़ के नुमाइश ग्राउंड में 40 वर्ष से रावण के पुतले को बनाने वाले मो. अशफाक बुलंदशहर जिला के दानपुर के रहने वाले हैं. इनका बेटा शकील अब पिता के कार्यो को आगे बढ़ा रहे हैं. मो. अशफाक को इस कार्य से गर्व महसूस होता है.

Tags: Aligarh news, Dharma Aastha, Dussehra Festival, Local18, UP news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article