8.1 C
Munich
Thursday, January 9, 2025

अटल आवासीय विद्यालय में पढ़ेंगे हाथरस श्रमिकों के बच्चे, आवेदन शुरू, ऐसे मिलेगा प्रवेश

Must read



अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के निर्माण श्रमिकों के बच्चों को अब अलीगढ़ के अटल आवासीय विद्यालय में पढ़ने का मौका मिलेगा. विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसमें कक्षा 6 व 9 में प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश दिए जाएंगे. चलिए आपको बताते हैं कि निर्माण श्रमिकों के बच्चे अटल आवासीय विद्यालय मे कैसे प्रवेश ले सकते हैं.

इतने स्टूडेंट्स को मिलेगा एडमिशन
दरअसल उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए अलीगढ़ में अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण कुछ साल पहले कराया गया है. करीब एक हजार विद्यार्थियों की क्षमता वाले इस विद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके तहत कक्षा छह और कक्षा नौ में 140-140 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा.

ऐसे होगा चयन
अटल आवासीय  विद्यालय मे प्रवेश के लिए पांच फरवरी तक आवेदन लिए जाएंगे. दो मार्च 2024 को प्रवेश परीक्षा का विद्यालय में आयोजन किया जाएगा. इस परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को इस विद्यालय में प्रवेश दिए जाएंगे. इस अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा 12 तक की शिक्षा पूरी तरह से निशुल्क होगी. आवेदन के लिए शहर के श्रम प्रवर्तन कार्यालय, प्रोबेशन कार्यालय, बीएसए कार्यालय व डीआईओएस कार्यालय में आवेदन किए जा सकते हैं.

इनको मिलेगा लाभ
इस बारे में जानकारी देते हुए श्रम प्रवर्तन अधिकारी मोहम्मद आजम ने बताया कि अटल आवासीय विद्यालय में निर्माण श्रमिकों के साथ कोरोना में निराश्रित हुए बच्चों के साथ ही मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के लिए पात्र विद्यार्थियों द्वारा भी आवेदन किए जा सकते हैं. हाथरस जिले में पंजीकृत निर्माण श्रमिक अपने बच्चों के अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए विभाग के कार्यालय सहित अन्य कई जगह आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए श्रम प्रवर्तन कार्यालय के अलावा अन्य जगहों पर फाॅर्म उपलब्ध कराए जा रहे हैं ताकि श्रमिकों के बच्चे आसानी से आवेदन कर सकें.

FIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 15:53 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article