13.8 C
Munich
Saturday, September 21, 2024

बहराइच के बाद अब यूपी के इस जिले में भेड़िए का आतंक, ग्रामीणों पर कर रहा हमला, दहशत में लोग

Must read


वसीम अहमद /अलीगढ़.उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में अब भेड़िए का शोर सुनाई दे रहा है. ग्रामीणों द्वारा कहा जा रहा है कि इगलास क्षेत्र के गांव जहरौली में देर रात भेड़िया आया और उसने दो ग्रामीणों सहित चार से पांच पशुओं को हमला कर घायल कर दिया. वन रेंजर का कहना है कि भेड़िये के कोई निशान नहीं मिले हैं. हो सकता है कि किसी और जानवर ने हमला किया हो. फिलहाल वन और प्रशासनिक अधिकारी पूरे मामले की जांच में जुट गये हैं और घायलों का उपचार कराया जा रहा है

जानकारी के अनुसार इगलास क्षेत्र के गांव जहरौली में ग्रामीण रात में सो रहे थे. ग्रामीण घनश्याम सिंह ने बताया कि वह ट्यूबवेल पर सो रहे थे, तभी भेड़िए ने अचानक उन पर हमला किया. हमले के दौरान उन्होंने भेड़िए के जबड़े को अपने हाथ से पकड़ लिया और दूसरे हाथ से उसे उठाकर मेड़ पर पटक दिया, इसके बाद वह अपने घर की ओर भाग आए. ग्रामीणों का कहना है कि एक अन्य ग्रामीण सहित करीब चार से पांच पशुओं पर रात्रि में भेड़िए ने हमला किया है. जिसमें दो व्यक्तियों सहित पशु घायल हुए हैं. अब गांव में भेड़िए का खौफ बन गया है. महिलाओं-बच्चों और बुजुर्गों को आने-जाने में भी डर सता रहा है.

वहीं जानकारी देते हुए वन क्षेत्राधिकारी इगलास सरवीर भारती ने बताया कि ग्रामीणों का कहना है कि रात में उन पर भेड़िए का हमला हुआ है, लेकिन वन विभाग की टीम ने जांच की है, तो सामने आया है कि जिन ग्रामीणों पर हमला हुआ है, उससे प्रतीत हो रहा है कि हमला पागल कुत्ते के द्वारा किया गया है. भेड़िए के कोई निशान भी नहीं मिले हैं. लेकिन फिर भी वन विभाग की टीम गांव में डेरा डाले हुई है और उस जानवर को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.

FIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 15:19 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article