8.4 C
Munich
Tuesday, September 17, 2024

अक्षय तृतीया पर बांके बिहारी के दर्शन का है प्लान, अपने साथ ना ले जाएं ये सामान

Must read


मथुराः उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के वृंदावन के ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में अक्षय तृतीया को होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रशासन की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है. मंदिर प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि केवल पूर्ण रूप से स्वस्थ श्रद्धालु ही इस दिन दर्शन के लिए आएं. देशभर में शुक्रवार को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी. संभावना जताई जा रही है कि ठाकुर बांके बिहारी महाराज मंदिर में श्रद्धालु चरण दर्शन के लिए भारी संख्या में आ सकते हैं. श्रद्धालुओं से भीड़ और रास्तों को ध्यान में रखने के बाद ही मंदिर में आने को कहा गया है.

मंदिर के प्रबंधन मुनीश शर्मा ने एडवाइजरी जारी की है, जिसमें लोगों से अपील की गई है कि भीड़ के वक्त बुजुर्गों, दिव्यांगों, बच्चों और बीमार व्यक्ति इस दिन मंदिर ना आएं. श्रद्धालुओं से यह भी अपील की गई है कि आभूषण, पर्स, मोबाइल और कीमती सामान साथ ना लाने को कहा गया है. इसके अलावा पब्लिक एड्रेस सिस्टम से जो भी सूचनाएं दी जाएं उस पर ध्यान देने और उसका पालन करने को कहा गया है. प्रवेश मार्गों से ही मंदिर में आने को कहा गया है. मंदिर और उसके आसपास के क्षेत्रों में गैर जरूरी खड़ा नहीं रहने को कहा गया है. साथ ही सेल्फी ना खींचने की भी एडवाइजरी जारी की गई है. बच्चों और बुजुर्गों को जेब में मोबाइल नंबर की पर्ची रखने की सलाह दी गई है.

बता दें कि अक्षय तृतीया पर ठाकुर श्रीराधा सनेह बिहारी महाराज का प्रकाटोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. चरण दर्शन के साथ ठाकुरजी का अभिषेक किया जाएगा. मंदिर सेवा ट्रस्ट की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में 10 मई की सुबह ठाकुर श्रीराधा सनेह बिहारी महाराज का पंचामृत से अभिषेक किया जाएगा.

FIRST PUBLISHED : May 9, 2024, 10:04 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article