22.4 C
Munich
Wednesday, July 16, 2025

अपनी श्रीवल्ली को छोड़ इस भोजपुरी एक्ट्रेस के साथ पोज करते दिखे पुष्पा, फैन्स बोले- ये है बिहार का जलवा

Must read




नई दिल्ली:

‘पुष्पा: द रूल’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीतने वाली भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के साथ कुछ खूबसूरत तस्वीरों में नजर आईं. उन्होंने फिल्म के गाने ‘सामी सामी’ पर अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत लिया. अक्षरा ने अपने इंस्टाग्राम पर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के साथ बिताए गए पल शेयर किए. पोस्‍ट पर एक्ट्रेस ने कैप्शन देते हुए लिखा, “रील और रियल दोनों में आग हैं, अल्लू अर्जुन आपसे मिलकर बहुत खुशी हुई और आपकी तारीफ के लिए शुक्रिया, मैं हमेशा याद रखूंगी” इसके बाद अक्षरा ने रश्मिका के साथ एक तस्वीर शेयर की. इसमें दोनों एक्ट्रेसेज कैमरे की तरफ पोज देती दिखाई दे रही हैं. एक तस्वीर में भोजपुरी स्टार रश्मिका को प्यार से फ्लाइंग किस दे रही हैं. बता दें कि ‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर लॉन्च इवेंट पटना के गांधी मैदान में हुआ.

रविवार (17 नवंबर) को जारी किए गए ट्रेलर में तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के साथ एक हाई-वोल्टेज एक्शन-ड्रामा का वादा किया गया है. इसकी शुरुआत बैकग्राउंड में एक शख्स से होती है जो अल्लू अर्जुन के लीड किरदार पुष्पा का इंट्रोडक्शन देता है और कहता है कि कौन है यह आदमी जो न सत्ता से से डरता है और न ही इसे पैसे का कोई लालच है.

इसके बाद ट्रेलर में कई रोमांचक पल देखने को मिलते है. एक्शन भी बेहद ही जबरदस्‍त है. फिल्म में रश्मिका मंदाना के फेमस किरदार श्रीवल्ली की भी झलक देखने को मिलती है. ट्रेलर में मलयालम सुपरस्टार फहाद फासिल की एंट्री के साथ खेल पूरी तरह बदल जाता है. उनकी एंट्री बेहद ही सिंपल तरीके से दिखाई गई है फिर भी यह एक बड़ा असर डालता है वह नहाते हुए एक झील से बाहर निकलते हैं.

सुकुमार के डायरेक्शन और मैथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले आ रही इस फिल्म का म्यूजिक टी सीरीज ने दिया है. बता दें कि ‘पुष्पा 2: द रूल’ की मेकिंग में देरी हुई जिसके चलते प्रोड्यूसर्स को इसकी रिलीज की तारीख 15 अगस्त से बढ़ाकर 6 दिसंबर कर दी. रिलीज की तारीख एक बार फिर बदलकर 5 दिसंबर कर दी गई. पहले यह फिल्म विक्की कौशल अभिनीत ‘छावा’ से टकराने वाली थी.

हालांकि ‘छावा’ के मेकर्स ने टकराव से बचने के लिए कथित तौर पर फिल्म की रिलीज की तारीख आगे बढ़ा दी है. ‘पुष्पा 2: द रूल’ 5 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में आने वाली है.






Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article