नई दिल्ली: भोजपुरी सुपरस्टार अक्षरा सिंह अक्सर इंस्टाग्राम पर डांस और गाने के वीडियो पोस्ट करती हैं और लाखों फैंस को अपनी मनमोहक अदाओं में उलझाएं रखती हैं, लेकिन इस बार एक्ट्रेस ने फैंस से अनूठा सवाल किया है, जो उनके दिल के जज्बात भी बयां कर रहे हैं. उन्होंने काली साड़ी में अपनी खूबसूरत अदाएं दिखाते हुए कैप्शन में पूछा, दिल प्यारा होता है या बेवकूफ? बताओ. फैंस जवाब देने के बजाय हार्ट और आग के इमोज शेयर करके प्यार जता रहे हैं.