14.5 C
Munich
Tuesday, April 15, 2025

बीमारी के बाद भी नहीं मानी हार, IPL टीम KKR के नेट बॉलर बने अजीत कुमार, जानें

Must read


Last Updated:

मऊ के अजीत कुमार ने संघर्षों को पार कर KKR के लिए नेट बॉलर बनने का गौरव हासिल किया. परिवार और कोच के समर्थन से उन्होंने चोट के बावजूद हार नहीं मानी. उनकी सफलता युवाओं के लिए प्रेरणा है.

X

नेट बॉलर अजीत कुमार.

हाइलाइट्स

  • अजीत कुमार बने KKR के नेट बॉलर.
  • पीठ की चोट के बावजूद अजीत ने नहीं मानी हार.
  • वेदांत क्रिकेट क्लब से अजीत ने की शुरुआत.

मऊ: किसी भी मंजिल को पाने के लिए अगर इरादा बुलंद हो, तो कोई भी चुनौती बड़ी नहीं होती. मऊ जिले के अजीत कुमार ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया, जिन्होंने तमाम मुश्किलों और संघर्षों को पार कर आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए नेट बॉलर बनने का गर्व हासिल किया. अजीत का सपना था कि वे एक दिन भारत और आईपीएल के लिए खेलें, और इस सपने को सच करने के लिए उन्होंने कठिन रास्तों पर चलने का साहस दिखाया.

परिवार का मिला साथ
अजीत कुमार, जो मऊ जिले के बीबी परदहा ब्लॉक के निवासी हैं, ने 2022 में क्रिकेट खेलना शुरू किया था. लेकिन इस सफर के दौरान उन्हें पीठ में गंभीर चोट लग गई, जिससे उन्हें बैक इंजरी हो गई और वे लगभग 9 महीने तक क्रिकेट से दूर रहे. उनके लिए यह समय बहुत कठिन था, क्योंकि वे एक गरीब परिवार से आते हैं. उनके पिता, लल्लन राम मऊ नगरपालिका में ड्राइवर हैं, और उनकी माता उषा देवी ने हमेशा कठिन परिस्थितियों में उनका साथ दिया. अजीत के बड़े भाइयों – अरुण कुमार, वरुण कुमार और हरमोल कुमार – ने भी हमेशा उनका उत्साह बढ़ाया और उन्हें सपने को पूरा करने के लिए प्रेरित किया.

कठिनाइयों के बावजूद भी नहीं हारी हिम्मत
अजीत कुमार ने अपनी क्रिकेट यात्रा की शुरुआत वेदांत क्रिकेट क्लब से की थी, जहां उनके कोच सुंदरम दुबे और सहायक कोच मेराज खान ने उनकी प्रतिभा को पहचाना. 2022 में वे इस क्लब से जुड़े और अपनी मेहनत से सभी को प्रभावित किया. हालांकि, चोट के कारण अजीत को 9 महीने तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और वापसी की.

IPL में नेट बॉलर बनने का मिला मौका
अजीत को आईपीएल में नेट बॉलर बनने का अवसर तब मिला, जब वेदांत क्रिकेट क्लब के कोच सुंदरम दुबे ने उन्हें ट्रायल के लिए आवेदन करने की सलाह दी. इसके बाद अजीत ने शानदार प्रदर्शन किया और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए नेट बॉलर के रूप में चयनित हो गए. आईपीएल 2025 के दौरान, जब भी कोलकाता में KKR का मैच होगा, अजीत को टीम के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिए नेट बॉलिंग करने का मौका मिलेगा.

युवाओं के लिए प्रेरणा बने अजीत
कोच सुंदरम दुबे ने कहा कि उनका उद्देश्य मऊ के युवाओं को क्रिकेट की दुनिया में ऊंचाइयों तक पहुंचाना है. वेदांत क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी और पूरा मऊ शहर अजीत की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहा है. अजीत कुमार की सफलता यह साबित करती है कि प्रतिभा और मेहनत के बल पर कोई भी अपनी मंजिल पा सकता है. उनका यह सफर मऊ के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा.

homecricket

बीमारी के बाद भी नहीं मानी हार, IPL टीम KKR के नेट बॉलर बने अजीत कुमार, जानें



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article