नई दिल्ली. न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल का कहना है कि वानखेड़े की तेजी से खराब होती पिच पर इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करना भारतीय बैटर्स के लिए आसान नहीं होगा. भारत और न्यूजीलैंड की टीमें तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में आमने सामने हैं. भारत ने पहली पारी में 263 रन बनाकर 28 रन की बढ़त हासिल की. कीवी टीम ने दूसरी पारी में 171 रन पर 9 विकेट गंवा दिए हैं. न्यूजीलैंड की टीम 143 रन की बढ़त हासिल कर चुकी है. उसका एक विकेट बचा हुआ है. भारत को तीसरे दिन इस विकेट को जल्दी आउट करना होगा. क्योंकि वानखेड़े की धीमी पिच पर उछाल है.
भारत की पहली पारी में 103 रन देकर पांच विकेट झटकने वाले एजाज पटेल (Ajaj Patel) ने कहा कि तीसरे दिन का नतीजा इस बात पर निर्भर करेगा कि पहले सत्र में विकेट कैसा व्यवहार करता है. पटेल से जब यह पूछा गया कि क्या यह स्कोर काफी होगा तो उन्होंने कहा, ‘हम जो भी स्कोर बनाएंगे, हमें भारत को रोकने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना होगा. लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि विकेट आगे कैसा व्यवहार करता है.’
मुंबई की पिच पर धीमी उछाल से भारतीय खिलाड़ी हैरान, टेस्ट में पहली बार 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरा, 150 का टारगेट…
1 ओवर में 37 रन… बल्लेबाज ने उथप्पा की गेंदों पर जड़ दिए 6 छक्के, एक दिन में दो बार हारा भारत
‘यह काफी तेजी से टर्न हो रहा है’
बकौल एजाज पटेल, ‘यह काफी तेजी से टर्न हो रहा है। इस पर कितना टर्न और उछाल होगा, यह अनिरंतर है. लेकिन एक स्पिनर के तौर पर यह उत्साहजनक है कि आपको पिच से मदद मिलेगी. जिससे बल्लेबाजी के लिए यह काफी चुनौतीपूर्ण होगा. यह निश्चित रूप से दोनों ओर से टर्न ले रहा है. उछाल थोड़ा विविधता भरा है इसलिए बल्लेबाजी के दृष्टिकोण से यह एक चुनौती हो सकती है.’ हालांकि उन्होंने कहा कि पिच सुबह स्पिनरों के लिए अनुकूल नहीं थी.
एजाज पटेल ने 2021 में भारत के खिलाफ एक पारी में 10 विकेट लिए थे
एजाज पटेल ने 2021 में भारत के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक पारी में 10 विकेट लेकर इतिहास रचा था. वह टेस्ट की एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज हैं. इससे पहले इंग्लैंड के जिम लेकर और भारत के अनिल कुंबले ये कारनामा कर चुके थे. एजाज का जन्म मुंबई में ही हुआ है. लेकिन वह क्रिकेट न्यूजीलैंड की ओर से खेलते हैं.
Tags: Ajaj Patel, India vs new zealand
FIRST PUBLISHED : November 2, 2024, 20:59 IST