0.2 C
Munich
Monday, December 23, 2024

ये तो सरासर नाइंसाफी है…गौतम गंभीर के कोचिंग पर जडेजा का आया रिएक्शन

Must read



नई दिल्ली. भारतीय टीम के पूर्व मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज अजय जडेजा टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के बचाव में उतर आए हैं. जडेजा का कहना है कि इस समय गंभीर के कोचिंग का हमारे लिए एंज्वॉय करने का समय है. हेड कोच गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप हार का सामना करना पड़ा. भारत के 2011 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य गंभीर ने जुलाई में राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त होने के बाद भारतीय टीम की कमान संभाली थी. उन्होंने अपने कार्यकाल का आगाज श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत के साथ शानदार तरीके से किया था. लेकिन इसके बाद टीम को उस दौरे पर वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम ने इसके बाद घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को 2-0 से शिकस्त दी लेकिन इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ उसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.

अजय जडेजा ने ‘फिक्की टर्फ’ स्पर्धा के इतर ‘पीटीआई-वीडियो’ से कहा, ‘मुझे लगता है कि आप उसके साथ अनुचित व्यवहार कर रहे हैं. किसी के प्रदर्शन का आकलन के लिए यह काफी कम समय है. हमें इस समय उनका मूल्यांकन करने की जगह उनका लुत्फ उठाना चाहिए.’न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद पर्थ में  बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की 295 रन की बड़ी जीत टीम के लिए मनोबल बढ़ाने वाली रही है. और जडेजा का मानना है कि गंभीर को उनकी नियुक्ति के छह महीने के भीतर नहीं आंका जाना चाहिए.

ICC Champions Trophy: 50.73 करोड़… जिद छोड़ पाकिस्तान, नहीं तो होगा करोड़ों का नुकसान, मेजबानी से भी धोना पड़ेगा हाथ

India U-19 vs Pakistan U-19 Asia Cup Live Score: भारत- पाकिस्तान मैच में रोमांच बरकरार, इनाम हार मानने को नहीं तैयार

‘गंभीर के कोचिंग का 6 महीने में मूल्यांकन नहीं करूंगा’
भारत के लिए 196 वनडे में 5000 से ज्यादा रन बनाने वाले जडेजा ने कहा, ‘हर किसी के साथ कुछ चरण (समय का उतार-चढाव) आते हैं. कभी आप जीतते हैं और कभी आप हारते हैं. इसलिए मैं उस दिशा में नहीं जाऊंगा और छह महीने में उनका (गंभीर का) मूल्यांकन करना शुरू नहीं करूंगा. आप जानते थे कि आप उनसे क्या उम्मीद रखते है और आपको क्या मिल रहा था. वह बहुत स्पष्ट व्यक्ति हैं और उन्होंने अपने पूरे जीवन में अपना दृष्टिकोण बिलकुल साफ रखा है. इसलिए, अब आप जो देख रहे हैं वह वही है जो हर कोई उनसे करने की उम्मीद करता है.’

‘रोहित की वापसी से टीम का बढ़ेगा आत्मविश्वास’
जडेजा ने कहा कि नियमित टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा की छह दिसंबर से एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए वापसी से भारत का आत्मविश्वास बढ़ेगा। उन्होंने कहा, ‘उनके (रोहित शर्मा) टीम में वापस आने से निश्चित रूप से भारत का आत्मविश्वास बढ़ेगा. वह एक नेतृत्वकर्ता हैं. जब टीम मुश्किल में थी तब उन्होंने खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी ली और अब जब टीम जीत रही थी तब भी उन्होंने अपनी भूमिका को अच्छे से निभाई. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा.

Tags: Ajay jadeja, Gautam gambhir



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article