नई दिल्ली:
19 नवंबर 1994 का दिन भारत के लिए बहुत खास था, इस दिन बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने साउथ अफ्रीका में भारत का परचम लहराया था और मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था. इस मिस वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट में दुनिया भर के 87 देश की कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया था और सबको पछाड़कर ऐश्वर्या राय ने यह टाइटल अपने नाम किया था. मिस वर्ल्ड का खिताब जीत कर जब ऐश्वर्या भारत पहुंचीं, तो किस तरह से उनका ग्रैंड वेलकम हुआ आइए हम आपको दिखाते हैं 1994 का थ्रोबैक वीडियो.
मिस वर्ल्ड जीतने के बाद इस तरह हुआ ऐश्वर्या का स्वागत
इंस्टाग्राम पर lehrentv नाम से बने पेज पर विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय का एक वीडियो पोस्ट किया गया हैं. यह वीडियो 1994 के दौरान का है, जब ऐश्वर्या राय ने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था और यह ब्यूटी पेजेंट जीतकर जैसे ही वह भारत लैंड हुई फूलों से सजा हुआ बुके देकर उनका स्वागत किया गया. इस वीडियो में ऐश्वर्या राय ने ब्लू कलर का खूबसूरत सा सूट कैरी किया हैं, माथे पर बिंदी और खुले बाल में ऐश्वर्या बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं.
खासकर उनकी स्माइल देखकर तो करोड़ों फैंस अपना दिल हार गए, सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं और 99 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. कोई ऐश्वर्या की खूबसूरती की तारीफ कर रहा हैं, तो कोई उनकी स्माइल को सबसे प्यारी स्माइल कह रहा हैं.
इस जवाब ने दिलाई थी मिस वर्ल्ड की ट्रॉफी
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के सनसिटी में नवंबर 1994 में मिस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया था, जिसमें 87 देश की महिला कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया था और उन सभी को पीछे छोड़ते हुए ऐश्वर्या राय ने 19 नवंबर को यह खिताब अपने नाम किया. इस दौरान ऐश्वर्या से सवाल पूछा गया था मिस वर्ल्ड में क्या खूबी होनी चाहिए, जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा था कि अभी तक हमने जितनी भी मिस वर्ल्ड देखी उनमें दया भाव था. उन्होंने अमीरों और गरीबों के बीच भेदभाव नहीं किया, उन्होंने लोगों के बने बैरियर को पार कर राष्ट्रीयता और रंग से आगे देखा. लेकिन अब उससे भी आगे बढ़कर देखने की जरूरत है, तभी एक असली मिस वर्ल्ड एक सच्ची इंसान बन कर सामने आ पाएगी. इस जवाब से जजेस काफी इंप्रेस हुए थे और ऐश्वर्या राय को मिस वर्ल्ड का क्राउन पहनाया था.