02
जिला कृषि अधिकारी राजित राम ने बताया कि जिले में सब्जियों की खेती में किसानों की रुचि बढ़ रही है. वहीं, किसान अगर सितंबर के महीने में अगेती खेती करना चाहते हैं, तो मटर एक ऐसी फसल है, जिससे अच्छी आमदनी की जा सकती है. जहां हरी मटर की कई उन्नत किस्में हैं, जैसे आर्केल, काशी नंदिनी, पूसा श्री, पंत मटर 155 और अर्ली बैजर किस्में शामिल हैं. इन किस्मों की खेती करके किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.