02
बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए धान कि यह कुछ खास प्रजातियां हैं, जो आसानी से ज्यादा पैदावार देकर किसानों को लाभान्वित करती है. जल लहरी, जल निधि, जल प्रिया और बाढ़ अवरोधी ये धान की ऐसी प्रजातियां हैं, जो बाढ़ क्षेत्र में भी ज्यादा उपज देती हैं. यह प्रजातियां पानी के साथ ऊपर बढ़ती जाती हैं, गिरती नहीं हैं.