21 C
Munich
Saturday, June 29, 2024

पत्नी का वजन कम नही करवा पाया पति, फिर छिड़ा संग्राम, तलाक तक पहुंची बात

Must read


आगरा. यूपी के आगरा में एक बार फिर से पति-पत्नी के बीच विवाद का अनोखा मामला सामने आया है. जब एक पति अपनी पत्नी का वजन कम नही करवा पाया, तो पत्नी ने घर में कोहराम मचा दिया, और बात इतनी बिगड़ गई कि तलाक की नौबत आ गई है. फिलहाल मामला परिवार परामर्श केंद्र में चल रहा हैं, और काउंसलर्स ने पति और पत्नी दोनों को अगली तारीख दे दी है.

थाना न्यू आगरा क्षेत्र की रहने वाली एक युवती की दोस्ती इंस्टाग्राम पर एक युवक से हुई थी. युवक एक जिम में ट्रेनर हैं. दोस्ती में युवती जिम ट्रेनर अपने दोस्त से वजन कम करने के टिप्स लेती थी.देखते ही देखते यह दोस्ती प्यार में बदल गई, और दोनों ने ही साथ जीने मरने की कसमें खा ली. परिवार की रजामंदी से दोनों ने साल 2023 में शादी की थी. शादी को एक साल भी पूरा नहीं हुआ कि कलेश शुरू हो गया. पत्नी अपने मायके में आ गई, और फिर युवती ने पुलिस में शिकायत कर दी. जब पुलिस के पास शिकायती पत्र पहुंचा तो पुलिस अधिकारी भी अपना माथा पकड़ने को मजबूर हो गए.

पति पत्नी लगा रहे संगीन आरोप
परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉक्टर अमित गौड़ ने बताया कि पत्नी ने अपने पति पर आरोप लगाया था कि शादी से पहले शर्त थी कि शादी के बाद जिम ट्रेनर पति अपनी पत्नी का वजन कम कराने में सहायता करेगा. इस समय पत्नी का वजन 75 किलो हैं. लेकिन शादी को एक साल होने के बाद भी अभी तक पति के द्वारा कोई वजन कम नही कराया गया. अब पत्नी अपने पति से तलाक चाहती है. वहीं पति भी अपनी पत्नी पर कई अलग अलग तरह के आरोप लगा रहा है. दोनों को समझाने का प्रयास किया गया है. फिलहाल अगली तारीख दे दी गई है. अगली तारीख पर फिर से दोनों को समझाया जाएगा.

FIRST PUBLISHED : June 24, 2024, 10:36 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article