23.4 C
Munich
Saturday, July 19, 2025

10वीं में आए कम नंबर तो सोशल मीडिया पर डाल दी सुसाइड की पोस्ट, पुलिस आयी हरकत में, फिर…

Must read


Last Updated:

Agra: आगरा के एत्मादपुर में दो ऐसे मामले सामने आये जिसमें युवाओं ने सोशल मीडिया पर सुसाइड से संबंधित पोस्ट डाला. पुलिस तुरंत हरकत में आयी और दोनों के घर पहुंचकर मामले को सुलझाया.

X

सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट

हाइलाइट्स

  • आगरा में दो युवाओं ने सुसाइड पोस्ट डाली.
  • पुलिस ने तुरंत हरकत में आकर दोनों की जान बचाई.
  • युवाओं की काउंसलिंग कर भविष्य में सतर्क रहने की सलाह दी.

आगरा. एत्मादपुर क्षेत्र में सोशल मीडिया पर आत्महत्या का पोस्ट करने के दो मामले सामने आए हैं. दोनों मामलों में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए समय रहते दखल दिया और युवकों की काउंसलिंग कर उन्हें समझाया. दोनों की ही जान बच गई. पुलिस ने जैसे ही सोशल मीडिया पर पोस्ट देखे, वो एक्टिव हुई और इनके घर पहुंच गई. कहां के हैं ये मामले और क्या थी सुसाइड के विचार की वजह, जानते हैं.

हाई स्कूल में आए नंबर कम तो डाल दी सुसाइड की पोस्ट
पहला मामला एत्मादपुर क्षेत्र का है. यहां हाईस्कूल के एक छात्र ने परीक्षा परिणाम आने से पहले इंस्टाग्राम पर सुसाइड से जुड़ा पोस्ट कर दिया. सूचना पर पुलिस तुरंत छात्र के घर पहुंची. पूछताछ में छात्र ने बताया कि रिजल्ट को लेकर वह बहुत दबाव में था और डर रहा था कि अगर नंबर कम आए तो वह गलत कदम उठा सकता है. पुलिस ने छात्र की काउंसलिंग की और भविष्य में इस तरह की कोई हरकत न करने की सख्त हिदायत दी.

15 मिनट में पहुंची पुलिस
दूसरा मामला थाना बरहन क्षेत्र का है. यहां के विरूनी गांव निवासी युवक महेश ने 25 अप्रैल की रात करीब एक बजे इंस्टाग्राम पर दो पोस्ट किए. पोस्ट में वह बहुत सारी गोलियां खाते हुए दिखाई दे रहा था और लिखा था, “मेरा सब कुछ बर्बाद हो गया, सब कुछ छिन गया. देखते हैं अब मौत आती है या नहीं.” पोस्ट की जानकारी मिलते ही बरहन थाने की पुलिस तुरंत हरकत में आई और महज 15 मिनट में युवक के घर पहुंच गई.

युवओं को किया जाएगा ट्रेन
घर पर महेश के परिजन मौजूद थे. पुलिस ने महेश को बुलाकर बातचीत की, तो उसने बताया कि घर में झगड़े के कारण वह तनाव में आ गया था और गुस्से में आकर इस तरह की पोस्ट कर दी थी. पुलिस ने महेश की काउंसलिंग की और परिवार को भी सतर्क रहने की सलाह दी. पुलिस का कहना है कि इस तरह के मामलों को गंभीरता से लिया जा रहा है. युवाओं को मानसिक रूप से मजबूत बनाने और सोशल मीडिया के जिम्मेदारी से इस्तेमाल के लिए लगातार जागरूक किया जाएगा.

homeuttar-pradesh

10वीं में आए कम नंबर तो सोशल मीडिया पर डाल दी सुसाइड की पोस्ट, फिर जो हुआ…



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article