आगरा. दुनिया के सेवन वंडर्स में शामिल आगरा के ताजमहल में बड़ी अनहोनी हो गई है, यह हादसा तमाम सुरक्षा के बावजूद हुआ है. यहां एएसआई की टीम हमेशा मौजूद रहती है. इसके साथ ही सीआईएसएफ को भी लगाया गया है. इन दोनों के जिम्मे ताजमहल के पूरे परिसर की सुरक्षा का जिम्मा है. यहां आने वाले लाखों पर्यटकों को भी सुरक्षित रखने के लिए सरकार प्रयास करती है. ताजमहल देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है और यहां इस हादसे ने कई सवाल उठा दिए हैं.
दरअसल, ताजमहल के जिस गेट से हजारों पर्यटक आते-जाते हैं; उसी गेट पर बड़ा हादसा हो गया है. इस गेट को पहला गेट या मुख्य गेट भी कहा जाता है. इसी गेट के ठीक सामने ताजमहल है, उसी गेट पर बड़ा हादसा हुआ है. इस दक्षिणी गेट पर लगे लाल बलुआ पत्थर का बड़ा हिस्सा भरभराकर गिर पड़ा है. गनीमत यह रही उस समय गेट पर कोई पर्यटक नहीं था, अगर कोई पर्यटक होता तो बड़ा हादसा हो सकता था.
ये भी पढ़े: नेवी अफसर पहुंचा थाने, पुलिस ने पूछा- क्या हुआ? जवाब सुनते ही छूटे दारोगा के पसीने
दक्षिणी गेट सबसे पुराना गेट, हजारों पर्यटक यहां से गुजरते हैं
मोहब्बत की अजूबी इमारत ताजमहल में प्रवेश के लिए तीन गेट हैं. पूर्वी, पश्चिमी और दक्षिणी गेट. दक्षिणी गेट से पहले पर्यटकों का आवागमन बहुत ज्यादा होता था, चूंकि दक्षिणी गेट सबसे पुराना गेट कहा जाता है. पूर्वी और पश्चिमी गेट से ताजमहल में प्रवेश करने पर मुड़ना पड़ता है, लेकिन सिर्फ दक्षिणी गेट ऐसा गेट है, जहां से सीधे ताजमहल के अंदर जाया जाता है. उसी गेट से सबसे पहले ताजमहल दिखाई देता है.
ये भी पढ़ें: दुल्हन की पहली विदाई हुई ऐसी, बेकाबू हो गए लोग, पुलिस को भी आया पसीना
लाल बलुआ पत्थरों से बना है ये गेट, वायरल हुआ वीडियो
इसको लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वायरल वीडियो में ताजमहल के दक्षिणी गेट का लाल बलुआ बड़ा पत्थर गिरा हुआ दिखाई दे रहा है. हालांकि News 18 इस वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता है. आसपास के लोगों का कहना है कि यह लाल बलुआ पत्थर का बना हुआ गेट है. कुछ समय पहले इस गेट पर लगे पुराने पत्थरों को हटा कर नए लाल बलुआ पत्थर लगाए गए थे. लेकिन फिर से स्थिति जर्जर हो गई है. फिर से पत्थर गिरने का सिलसिला जारी है. लोगों का कहना है कि जब यह हादसा हुआ तब कोई पर्यटक गेट पर नहीं था. इस गेट पर ASI और CISF की ड्यूटी लगी रहती है. लेकिन गनीमत यह रही कि कोई भी इस पत्थर की चपेट में नहीं आया, और अगर कोई पर्यटक या कर्मचारी होता तो वह गंभीर घायल हो सकता था.
Tags: Agra latest news, Agra news, Agra news today, Agra Police, Agra taj mahal
FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 17:50 IST