7.3 C
Munich
Saturday, September 14, 2024

टेरिटोरियल आर्मी के जवान कर रहे हैं साइकिल यात्रा, जानिए इसका मकसद

Must read


आगरा. प्रादेशिक सेना (territorial army) के 75 साल पूरे होने के मौके पर सियाचिन से इंदिरा पॉइंट तक टेरिटोरिल आर्मी के 21 जवान 5500 किलोमीटर की साइकिल यात्रा पर निकले हैं.इसकी कड़ी टीम आगरा पहुंची. इस साइकिल यात्रा का आगरा किला के पास ज़ोरदार स्वागत किया गया. साथ ही लोगों ने सेना के इस हौसले भी खूब तारीफ की.

सियाचीन से साइकिल लेकर निकले हैं 21 जवान

भारतीय प्रादेशिक सेना की एक टुकड़ी ऐतिहासिक साइकिल यात्रा पर निकली पर है. सियाचिन से लेकर समुद्र के तट अंडमान निकोबार के आखिरी आइलैंड तक ये यात्रा निकाली जा रही है. सियाचिन से निकले भारतीय प्रादेशिक सेना की टुकड़ी दिल्ली होते हुए आगरा पहुंची और आगरा में मौजूद सैन्य अधिकारियों ने साइकिल यात्रा का स्वागत किया.

5500 किमी साइकिल से करेंगे यात्रा

यह साइकिल यात्रा भारतीय प्रादेशिक सेना के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आमजनों को प्रादेशिक सेना से जोड़ने के लिए साइकिल यात्रा निकाली गई है. यह साइकिल यात्रा करीब 5500 किलोमीटर की है. जिसे प्रादेशिक सेना के सैन्य अधिकारी लेकर निकले हैं. साथ ही प्रादेशिक सेना किस तरह काम करती है और आम आदमी इस सेना में कैसे शामिल हो सकता है, इससे भी लोगों को अवगत करा रहे हैं. इस साइकिल यात्रा को आगरा से ग्वालियर के लिए रवाना किया गया.

FIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 13:40 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article