9.3 C
Munich
Sunday, October 27, 2024

दिवाली पर सर्राफा बाजार में राम मंदिर मॉडल की धूम, गजब की है खूबसूरती, जानिए कीमत

Must read


आगरा/हरिकांत शर्मा : दिवाली सुख-समृद्धि और खुशियों का त्यौहार है. इस बार दीवाली पर आगरा में अयोध्या में बने प्रभु श्री राम मंदिर की तर्ज़ पर चांदी के मंदिर की खूब चर्चा है. आगरा जिसे चांदी का हब माना जाता है. यहां नमक की मंडी में भगवान प्रभु श्री राम के मंदिर का मॉडल तैयार किया गया है.  राम मॉडल बनाने वाले शुभम बंसल और शिवम चौहान ने ये चांदी का राम मंदिर मॉडल तैयार किया है.  यह मॉडल इतना खूबसूरत है कि हाथों-हाथ बिक रहा है. राम मंदिर मॉडल की यहां धूम मची हुई है. 300 ग्राम के इस चांदी के मॉडल की कीमत 50 हजार है.

दिवाली से पहले सर्राफ़ा बाजार रोशन 

दिवाली से पहले सर्राफा बाजार में रौनक लौट आई है. चांदी और सोने के भाव बढ़ गए हैं .लेकिन फिर भी ग्राहक बड़ी तादात में सोने चांदी के आभूषण, मूर्तियां खरीद रहे हैं. नमक की मंडी में इस बार स्पेशल दिवाली के लिए कलरफुल चांदी की मूर्तियां तैयार की गई हैं. जिनमें लक्ष्मी गणेश, बांके बिहारी, राम दरबार, बांके बिहारी, राम मंदिर मॉडल, हनुमान जी, कामधेनु गाय आदि शामिल हैं.

दिवाली के लिए स्पेशल चांदी की कलरफुल मूर्ति की डिमांड 

दिवाली पर इस बार सर्राफा बाजार में स्पेशल चांदी की एमरॉल्ड की कलरफुल मूर्तियां तैयार की गई हैं. ज्यादातर चांदी की सफेद मूर्ति होती थी. लेकिन पहली बार मार्केट में अलग-अलग रंगों  से बनी मूर्तियां बनाई गई हैं. ये मूर्तियां लोगों के बजट में है. इन मूर्तियों की खासियत है कि समय के साथ यह काली नहीं पड़ती और उनकी चमक और रौनक सालों साल बनी रहती है .लोग दिवाली पर पूजन के लिये अपनों को उपहार स्वरूप देने के लिए इन मूर्तियां को खरीद रहे हैं.

Tags: Hindi news, Local18



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article