7.5 C
Munich
Friday, November 15, 2024

आगरा के लोगों को सुबह-सुबह नहीं मिला अपना पसंदीदा नाशता, बंद रही दुकानें

Must read


आगरा: बुधवार को आगरा शहर में लोगों को उनकी पसंदीदा सुबह की गरमा-गरम कचौड़ी, जलेबी और मिठाईयां नहीं मिल पाईं क्योंकि शहर की प्रतिष्ठित मिठाई की दुकानें बंद रहीं. सुबह नाश्ते के लिए लोग मिठाई की दुकानों पर जाने की कोशिश करते दिखे, लेकिन दुकानें बंद होने से उन्हें निराशा हुई. मंगलवार को स्वीट एंड मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन की बैठक में निर्णय लिया गया था कि बुधवार को सभी प्रतिष्ठित मिष्ठान विक्रेता अपनी दुकानें बंद रखेंगे. विरोध स्वरूप, शहर के प्रमुख मिष्ठान विक्रेताओं ने दुकानें बंद रखी और जिला मुख्यालय तक पैदल मार्च निकाला.

मिठाई विक्रेताओं पर हो रही कार्रवाई का विरोध
एसोसिएशन के सदस्य शिशिर भगत ने कहा कि मिठाई विक्रेताओं का शोषण हो रहा है. उनकी दुकानों पर लगातार खाद्य विभाग की कार्रवाई की जा रही है, जिससे वे अपने आप को पीड़ित महसूस कर रहे हैं. इन कार्रवाइयों का उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा पर भी असर पड़ रहा है. इस स्थिति के विरोध में मिठाई विक्रेताओं ने पैदल मार्च निकालकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

धमकी का मामला भी है
दाऊजी मिष्ठान भंडार के संचालक जय अग्रवाल और एसोसिएशन के सचिव ने बताया कि मंगलवार को उनकी सेंट जॉन्स स्थित प्रतिष्ठान पर एक वकील और खाद्य विभाग की टीम आई. वकील ने मिठाइयों के नमूने लेने का आदेश दिया और विरोध करने पर धमकी दी. जय अग्रवाल ने बताया कि दीपावली के पहले वकील मिठाई खरीदने आए थे और भुगतान को लेकर विवाद हुआ था. इस पर वकील ने धमकी दी थी और बाद में अपने साथ खाद्य विभाग की टीम लेकर गोदाम पर छापेमारी करवाई. वकील का दावा था कि उनकी मिठाई खाने से तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद एफएसडीए ने गोदाम से सैंपल लिए हैं.

दूसरा पक्ष भी सुनें
मिठाई विक्रेताओं का कहना है कि अक्सर उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने के लिए उन पर मनगढ़ंत आरोप लगाए जाते हैं. कभी मिठाइयों में बाल, कीड़े, या सफाई का अभाव होने का दावा किया जाता है, जिसके बाद लोग सीधे फूड विभाग में शिकायत दर्ज करा देते हैं. इसके कारण विभाग बिना पूछताछ किए उनकी दुकान पर सैंपल भरने आ जाता है. विक्रेताओं का कहना है कि ग्राहक ने कब मिठाई खरीदी और सफाई की स्थिति क्या थी, इसका उचित निरीक्षण होना चाहिए. किसी भी कार्रवाई से पहले दुकानदार का पक्ष सुना जाना चाहिए ताकि उनकी वर्षों से बनाई प्रतिष्ठा को धूमिल न किया जाए.

Tags: Agra news, Local18, News18 uttar pradesh



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article