9.1 C
Munich
Wednesday, April 2, 2025

नवरात्रि को लेकर बाजारों में छाई रौनक, इस बार प्रिंटेड नहीं, मोतियों और कढ़ाई

Must read


Last Updated:

Chaitra Navratri 2025: आगरा में नवरात्रि की तैयारियों के बीच बाजारों में रौनक बढ़ी है. कमलानगर, राजा मंडी जैसे बाजारों में जरी की चुनरी की मांग अधिक है. पूजा सामग्री की दुकानों पर भीड़ उमड़ रही है.

X

नवरात्रियों में जरी की चुनरियों की बड़ी डिमांड.

हाइलाइट्स

  • आगरा में नवरात्रि की तैयारियों से बाजारों में रौनक बढ़ी.
  • जरी की चुनरी की मांग कमलानगर और राजा मंडी में अधिक है.
  • पूजा सामग्री की दुकानों पर भक्तों की भीड़ उमड़ी.

आगरा: नवरात्रि की तैयारियों के बीच शहर के बाजारों में रौनक बढ़ गई है. मंदिरों से लेकर घरों तक देवी दुर्गा की पूजा-अर्चना की तैयारियां जोरों पर हैं. कमलानगर, राजा मंडी, रावतपाड़ा और शाहगंज जैसे प्रमुख बाजारों में देवी प्रतिमाओं और पूजा सामग्री की दुकानों पर भीड़ उमड़ रही है. इस बार खासतौर पर माता रानी को ओढ़ाने वाली जरी की चुनरी की अधिक मांग देखी जा रही है.

जरी की चुनरी बनी आकर्षण का केंद्र
कमलानगर में पूजा सामग्री की दुकान चलाने वाले कपिल अग्रवाल बताते हैं कि इस बार भक्तों में जरी की चुनरी को लेकर खासा उत्साह है. पहले प्रिंटेड चुनरियों की मांग अधिक होती थी, लेकिन इस बार मोतियों और कढ़ाई से सजी जरी की चुनरी अधिक पसंद की जा रही है. इसकी कीमत 10 रुपये से शुरू होकर साइज के हिसाब से 40 से 80 रुपये तक जाती है.

पूजा सामग्री की जमकर खरीदारी
नवरात्रि के पहले दिन भक्त कलश स्थापना, अखंड ज्योत और देवी पूजन की तैयारियों में जुटे हुए हैं. द्वारकापुरम निवासी रजनी बताती हैं कि वह नवरात्रि की पूजा के लिए कलश, हवन सामग्री, नारियल, श्रृंगार और फल खरीदने आई हैं. इस बार उन्होंने माता रानी के लिए विशेष रूप से जरी की चुनरी भी खरीदी है, जिसे वह पूजा के समय देवी को अर्पित करेंगी. बाजारों में बढ़ती रौनक और भक्तों के उत्साह को देखते हुए दुकानदार भी पूरी तैयारी में हैं. नवरात्रि के पहले दिन से ही बाजारों में और अधिक भीड़ उमड़ने की उम्मीद है.

homeuttar-pradesh

नवरात्रि को लेकर बाजारों में छाई रौनक, इस बार प्रिंटेड नहीं, मोतियों और कढ़ाई



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article