-2.6 C
Munich
Monday, January 13, 2025

बच्चों की उम्र शादी के लायक, मां को चढ़ा इश्क का बुखार, अब प्रेमी से मिला धोखा, तो याद आया परिवार

Must read


हरिकांत शर्मा/ आगरा : शनिवार और रविवार को आगरा पुलिस लाइन में लगाए जाने वाले परिवार परामर्श केंद्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक महिला के सिर पर इश्क का भूत सवार हो गया था. बेटा बेटी की शादी करने की उम्र में मां पर इश्क का ख़ुमार चढ़ गया. 2 साल पहले खुद प्रेमी के साथ रहने चली गयी और अब प्यार में धोखा मिलने से पछता रही है. अब महिला को अपने पुराने पति और बच्चों की याद आ रही है. मामला पुलिस परामर्श केंद्र पहुंचा है.

प्रेमी से मिल गया धोखा , मामला पहुंचा पुलिस के पास 

शनिवार को आगरा पुलिस लाइन में लगाए जाने वाले परिवार परामर्श केंद्र में 100 से भी अधिक मामले आए. जिसमें से आठ मामलों में समझौता कर दिया गया. इस दौरान एक दिलचस्प मामला भी पहुंचा. जहां बेटी की शादी की उम्र में खुद मां ही दोबारा शादी के सपने देख बैठी. शादीशुदा महिला जिसके शादी योग्य बच्चे हैं, उस महिला को एक आदमी से इश्क हो गया. 2 साल तक साथ रहे. बाद में प्रेमी ने धोखा दे दिया. अब महिला को अपने पति और घर की याद आई है.

काउंसलर डॉ सतीश खिरवार ने बताया कि शादी को 20 साल से भी अधिक समय बीत चुके हैं .महिला का  एक बेटा और बेटी है. उन दोनों की उम्र शादी की योग्य है. लेकिन महिला को किसी से प्रेम हो गया. बच्चे पति को छोड़कर वह अपने प्रेमी के साथ रहने चली गई. 2 साल तक उसके साथ रही जब प्रेमी ने धोखा दे दिया तो 2 साल बाद ससुराल की याद आई है. पति ने रखने से इनकार कर दिया है. फिलहाल इस पूरे मामले में काउंसलिंग की जा रही है और अगली तारीख पर दोबारा बुलाया गया है.

FIRST PUBLISHED : August 11, 2024, 09:24 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article