15 C
Munich
Monday, July 8, 2024

अयोध्या पहुंचा 1600 किलो का गदा…1100 किलो का धनुष, भक्ति में डूबे लोग

Must read


अयोध्या/हरिकांत शर्मा: सुमेरपुर राजस्थान के श्रीजी सनातन सेवा संस्थान द्वारा अयोध्या जा रही विशाल अयोध्या यात्रा शुक्रवार शाम आगरा पहुंची. गुरु ताल के पास स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में उनका स्वागत किया गया. बाबा मनकामेश्वर मंदिर के महंत योगेश पुरी द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद भव्य आरती की गई. अब भारी गदा और विशाल धनुष अयोध्या भी पहुंच गया है.

अयोध्या पहुंचा भारी गदा और विशाल धनुष
यात्रा का नेतृत्व कर रहीं आचार्य दीदी डॉ. सरस्वती देवकृष्ण गौड़ ने बताया कि श्री राम रथ में विराजमान पंचधातु से निर्मित 1100 किलो के विशाल राम धनुष एवं 1600 किलो हनुमान गदा राजस्थान से अयोध्या पहुंचा है. इससे भगवान प्रभु श्री राम के दरबार की शोभा बढ़ेगी. इस गदा का रामनवमी से निर्माण शुरू हुआ था. गदा 26 फीट ऊंचा और 12 फीट चौड़ा है. हर रोज इसे बनाने में दो दर्जन कारीगरों ने काम किया है. धनुष 31 फीट लंबा है. यात्रा 12 जून को राजस्थान से निकली थी.

हर कोई करना चाहता है दीदार 
राजस्थान से अयोध्या चलकर आया विशालकाय हनुमान गदा और प्रभु श्री राम का विशाल का धनुष हर कोई देखना चाहता है . जैसे ही राम भक्तों ने ट्रक पर सवार हनुमान गदा और प्रभु श्री राम के धनुष को देखा, तो जय श्री राम के जय घोष से वातावरण गुंजायमान हो गया. मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई. लोग एक नजर इतनी विशालकाय गदा को देखना चाहता है. विधि विधान के साथ इन दोनों विशालकाय धनुष और गदे की पूजा अर्चना की गई.

FIRST PUBLISHED : June 17, 2024, 12:08 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article