7.6 C
Munich
Friday, April 18, 2025

दिवाली के पहले शख्स ने खरीदी 20 हजार की मिठाई, डिब्बा खोलते ही उडे़ होश

Must read


आगराः देश भर में दिवाली के पहले लोग जमकर खरीदी कर रहे है. आगरा में एक शख्स ने दिवाली के पहले 20 हजार रुपये की मिठाई खरीदी और खुशी-खुशी घर ले गया. जैसे ही उसे डिब्बा खोलकर देखा तो उसके होश उड़ गये. वह तुरंत वापस दुकान पहुंचा और हंगामा मचा दिया. उसके दुकान में खड़े दूसरे ग्राहकों को बुलाया और उनसे मिठाई तोड़ने की बात कही. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि न्यूज़18 वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

ताजनगरी आगरा में एक नामी स्वीट शॉप का वीडियो सामने आया है. जहां मिठाई में कीड़े निकलने की शिकायत लेकर ग्राहक दुकान पर पहुंचा. उसके एक वीडियो बनाया. उसका कहना है कि आपकी दुकान की मिठाई में कीड़े निकले हैं. वीडियो में उसने दुकान पर खड़ी एक ग्राहक से मिठाई का पीस उठवाकर उसे तोड़ने के लिए कहा. लड़की ने मिठाई तोड़ी तो उसमें कीड़े निकले. जिसे देखकर लड़की ने मिठाई तुरंत फेंक दी. हालांकि यह वीडियो कब का है इसकी जानकारी नहीं है.

यह भी पढ़ेंः Jaipur News: दिवाली से पहले खराब हुई राजस्थान की ओबा-हवा, जयपुर में सामान्य से दोगुना हुआ प्रदूषण, जानें वजह

ग्राहक का आरोप है कि उसने 20 हजार रुपये की मिठाई खरीदी थी, लेकिन ज्यादातर मिठाई में कीड़े निकले हैं. जब वह मिठाई लेकर दुकानदार के पास आया तो अभद्रता की गई. तभी दुकान में से ही ग्राहक ने वीडियो बनकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. NEWS 18 इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता. ग्राहक ने पूरे मामले की शिकायत थाना पुलिस के साथ फूड विभाग से भी की है.

गौरतलब है कि यूपी में त्योहार से पहले फूड डिपार्टमेंट जगह-जगह छापेमार कार्रवाई कर रहा है. ऐसे में खाद्य पदार्थों में गड़बड़ी मिलने पर दुकान संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही लोगों से कोई भी सामान जांच परख कर खरीदने की अपील की जा रही है, क्योंकि मुनाफा कमाने के चक्कर में कई दुकानदार मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री कर देते हैं.

Tags: Agra news, UP latest news, UP news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article