19.1 C
Munich
Monday, May 12, 2025

क्यों ताजमहल में अचानक 85% तक घट गई पर्यटकों की संख्या, हर कोई रह गया हैरान, जानें क्या है कारण

Must read


Last Updated:

Taj Mahal News: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव का सीधा असर आगरा के पर्यटन उद्योग पर पड़ रहा है. आज शनिवार के बावजूद ताजमहल में पर्यटकों की संख्या में लगभग 85 प्रतिशत की गिरावट आई है.

X

ताजमहल टिकट विंडो

हाइलाइट्स

  • भारत-पाक तनाव से आगरा पर्यटन प्रभावित
  • ताजमहल में पर्यटकों की संख्या 85% घटी
  • गाइड और दुकानदार भी परेशान, दुकानदारी 10% रह गई

आगरा:- भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव का सीधा असर आगरा के पर्यटन उद्योग पर देखने को मिल रहा है. विश्व प्रसिद्ध ताजमहल, जिसे देखने हर सप्ताह के आखिरी में हजारों की संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं, इन दिनों वीरान पड़ा है. शनिवार के बावजूद ताजमहल में पर्यटकों की संख्या में लगभग 85 प्रतिशत की गिरावट आई है.

ताजमहल पर सन्नाटा
सामान्य तौर पर वीकेंड पर जहां 20 हजार से अधिक पर्यटक ताजमहल में प्रवेश करते थे, वहीं अब यह संख्या घटकर मात्र 8 से 10 हजार के बीच रह गई है. आज दोपहर 2 बजे का नज़ारा चौंकाने वाला था, टिकट काउंटर खाली पड़े थे, एंट्री गेट्स पर सन्नाटा था और पर्यटकों की आना बिल्कुल न के बराबर था.

गाइड और दुकानदार भी परेशान
ताजमहल के पश्चिमी और पूर्वी गेट, जहां आमतौर पर लंबी कतारें लगी रहती थीं, आज वीरान दिखे. यूपी टूरिज्म के गाइड जयप्रकाश यादव ने बताया, कि विदेशी पर्यटक पूरी तरह से आना बंद कर चुके हैं. सामान्य दिनों में जहां पश्चिमी गेट पर 150-200 गाइड सक्रिय रहते हैं, वहीं आज केवल 10-12 गाइड ही ताजमहल के भीतर दिखे. आगरा में लगभग 6 हजार गाइड हैं, जिनमें से अधिकतर आज खाली बैठे हैं.

सिर्फ 10 प्रतिशत रह गई दुकानदारी
पूर्वी गेट के सामने दुकान चलाने वाले मोहित ने बताया, कि उनकी दुकानदारी मात्र 10 प्रतिशत रह गई है. उन्होंने कहा, “पूरा दिन खाली बैठे रहते हैं, लेकिन हमें कोई शिकायत नहीं है. प्रधानमंत्री मोदी जो कर रहे हैं, वो देश के लिए जरूरी है. जरूरत पड़ी तो हम सीमा पर भी जाने को तैयार हैं.”

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeuttar-pradesh

क्यों ताजमहल में अचानक 85% तक घट गई पर्यटकों की संख्या, हर कोई रह गया हैरान



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article