पहले डीसीपी पूर्वी को फर्जी महिला एसपी ने किया कॉल फर्जी एसपी के कहने पर खेरागढ़ के दो व्यापारियों को पुलिस ने उठाया
आगरा. हैलो, मैं एसपी कासगंज अपर्णा रजत कौशिक बात कर रही हूं. आगरा के थाना खेरागढ़ इंस्पेक्टर से मेरी बात करवाइए जल्दी, यह बोल असली एसपी कासगंज के नहीं, बल्कि फर्जी एसपी के हैं. उसने आगरा के डीसीपी पूर्वी के पीआरओ को कॉल करके थाना खेरागढ़ इंस्पेक्टर से बात करनी चाही. एसपी साहिबा का कॉल आने पर पीआरओ साहब भी हरकत में आ गए. अब उन्होंने ना कॉल चेक किया, और न ही कुछ सोचा. इंस्पेक्टर खेरागढ़ को नंबर दे दिया, और कहा कि एसपी कासगंज है, इनका फोन आया है, बात करो. इसके बाद इंस्पेक्टर ने भी तुरंत कॉल करके सबसे पहले जय हिंद कहा, फिर फर्जी एसपी ने खेरागढ़ के दो व्यापारियों को हिरासत में लेने के लिए इंस्पेक्टर को बोल दिया. उसके बाद तुरंत इंस्पेक्टर साहब अपनी टीम के साथ पहुंच गए, और दोनों कारोबारियों को थाने ले आया. जब सच्चाई सामने आई तो असली पुलिस भी सकते में पड़ गई.
दरअसल, एक महिला ने डीसीपी पूर्वी अतुल शर्मा के पीआरओ को कॉल किया था. खुद को एसपी कासगंज अपर्णा रजत कोशिश बताते हुए आगरा के खेरागढ़ इंस्पेक्टर से बात करने की बात कही थी. जिस नंबर से पीआरओ के पास कॉल आया तो वही नंबर पीआरओ ने इंस्पेक्टर खेरागढ़ को देकर बात करने को कही. जब इंस्पेक्टर ने फोन लगाया तो इस महिला ने इंस्पेक्टर को भी एसपी कासगंज बताते हुए बात करी, और कहा कि कासगंज में बीते दिनों एक महिला ने एक ज्वैलरी की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. कासगंज में जांच के दौरान सामने आया है कि यह चोरी का सामान खेरागढ़ क्षेत्र के ही राहुल और ललित ने खरीदा है. इन दोनों को तुरंत हिरासत में ले लो.
फर्जी एसपी साहिबा का आदेश सुनकर इंस्पेक्टर साहब भी अपने टीम के साथ रवाना हो गए, और फिर कुछ ही देर में राहुल और ललित को हिरासत में लेकर थाने आ गए. जब जांच हुई तो दोनों कारोबारी निर्दोष पाए गए. जिसके बाद आगरा के अधिकारीयों के आदेश पर दोनों को छोड़ दिया गया.
पैसे की डिमांड
हालंकि, जैसे ही कारोबारियों को छोड़ने की जानकारी फर्जी एसपी को हुई तो उसने तुरंत दोनों कारोबारियों को फोन करना शुरू कर दिया, और दोनों से पैसे की डिमांड करने लगी. अगर पैसे नहीं दिए तो जेल भेज दिए जाओगे. जिसके बाद दोनों कारोबारी दोबारा थाने पर पहुंचे. अब उन्होंने पैसे मांगते हुए फर्जी महिला एसपी की रिकॉर्डिंग सुना दी. अब रिकॉर्डिंग सुनकर इंस्पेक्टर साहब भी हैरत में पड़ गए. दोनों कारोबारियों ने मिलकर थाना खेरागढ़ पुलिस को तहरीर दी है.
मुकदमा दर्ज कर हो रही कानूनी कार्रवाई
अब इस मामले के एसीपी खेरागढ़ इमरान अहमद ने बताया कि जांच में दोनों कारोबारी निर्दोष पाए गए है. एक महिला ने फर्जी एसपी कासगंज बनकर कॉल किया था. कारोबारियों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, और फर्जी महिला एसपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा.
Tags: Agra news, UP latest news
FIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 06:42 IST