10.7 C
Munich
Wednesday, September 18, 2024

ट्रैक्टर पर सवार होकर सीएम के कार्यक्रम में शामिल होने निकले यूपी के यह डीएम, वीडियो हो रही वायरल, जानें वजह

Must read


हरिकांत शर्मा / आगरा : आगरा के जिला अधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी को भी अव्यवस्थाओं से दो चार होना पड़ा. ताज नगरी आगरा में पिछले 24 घंटे से झमाझम बारिश के चलते कई रेलवे अंडरपास में पानी भर गया है .आगरा के जिला अधिकारी को योगी आदित्यनाथ के वर्चुअल कार्यक्रम अटल आवासीय विद्यालय कोरई फतेपुरसीकरी जाना था. इस बीच रास्ते में रेलवे का अंडर पास पड़ा. जिसमें कई फुट तक बारिश का पानी भरा हुआ था. जिलाधिकारी को अपनी गाड़ी रोक कर ट्रैक्टर मंगवाना पड़ा और ट्रैक्टर से अंडरपास पार किया.

वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

जिलाधिकारी के ट्रैक्टर पर सवार होकर रेलवे का अंडरपास पार करने का वीडियो बनाकर स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो कि अब तेजी से वायरल हो रहा है. लोग सोशल मीडिया पर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि डीएम साहब ने तो ये समस्या आज देखी है, लेकिन स्थानीय निवासी तो हर रोज ऐसी समस्याओं का सामना करते हैं.

सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में जा रहे थे जिलाधिकारी 

आगरा जिला अधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी अटल आवासीय विद्यालयों में योगी आदित्यनाथ के वर्चुअल कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए फतेहपुर सिकरी के कोरई स्थित अटल आवासीय विद्यालय के लिये जा रहे थे. जिलाधिकारी अपने काफिले के साथ थे. रास्ते से गुज़रते वक़्त बीच रास्ते में रेलवे का अंडर पास मिला. जिसमें कई फुट पानी था. जिसमें कार नहीं जा सकती थी. जिलाधिकारी ने अपनी गाड़ी साइड किनारे खड़ी कर ट्रैक्टर बुलाया. ट्रैक्टर पर खुद बैठकर अंडर पास पार किया. उनके साथ कई और भी अधिकारी ट्रैक्टर पर सवार थे.

FIRST PUBLISHED : September 12, 2024, 15:31 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article