10.4 C
Munich
Sunday, October 6, 2024

इस मंदिर में रखी बाल्टी में हुआ चमत्कार! प्रकट हुई हनुमान जी की मूर्ति

Must read


आगरा/हरिकांत शर्मा: इसे चमत्कार कहें या फिर अंधविश्वास, कहना मुश्किल है. लेकिन आगरा देवरी रोड पर मौजूद गांव गढ़ी हरिकन्ना में एक ऐसा ही चमत्कार होने का दावा किया गया है. गांव वासियों का दावा है कि गांव में ही मौजूद हनुमान जी के मंदिर में रखी बाल्टी में बरसात का पानी भरा था. इस पानी में अचानक से हनुमान जी की आकृति बन गयी. इसे देखने के लिए सैकड़ो ग्रामीणों की भीड़ जुट रही है. मंदिर में भजन कीर्तन भी शुरू हो गए हैं. हालांकि, आकृति कैसे बनी? किसने बनाई? या किस चीज की है?.. कहना मुश्किल है. स्थानी लोग इसे चमत्कार बता रहे हैं.

पानी में कैसे बनी हनुमान जी की प्रतिमा?
गांव के ही रहने वाले सत्येंद्र फौजदार के मुताबिक कल गांव में जोरदार बारिश हुई. गांव में ही हनुमान जी का मंदिर है. मंदिर परिसर में ही एक खाली बाल्टी रखी हुई थी, जो बरसात के पानी से भर गई. जब मंदिर के पुजारी ने बाल्टी में झांका तो उन्हें हनुमान जी की आकृति जैसी छवि नजर आई. इसे देखने के बाद लग रहा था जैसे हनुमान जी बेठी हुई मुद्रा में है . देखते-देखते यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई. बड़ी संख्या में लोग मंदिर पर पानी में बनी छवि को देखने के लिए आने लगे.

गांव में होने लगा राम नाम का जाप
कई लोग इस घटना को चमत्कार से जोड़कर देख रहे हैं. गांव वासी बाल्टी में बनी आकृति का फोटो वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं. इसके साथ ही अब मंदिर परिसर में लोगों की भीड़ हो रही है. महिलाएं पुरुष भजन कीर्तन कर रहे हैं. बाल्टी को फिलहाल मंदिर परिसर में ही रख कर छोड़ दिया है. ताकि आकृति खराब ना हो. हालांकि यह आकृति बाल्टी में किसने और कैसे बनी? इसके बारे में अभी कोई भी जानकारी नहीं मिली है.

बता दें कि अक्सर मंदिर और भगवान से जुड़ी ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं, जिसे लोग चमत्कारी बताते हैं. फिर चाहे नंदी का दूध पीना हो या किसी मंदिर के पेड़ का फल न देना.

FIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 17:45 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article