आगरा: यहां के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के अब्बास नगर में बुधवार रात एक निकाह समारोह के दौरान ठंडी रोटी परोसने पर विवाद हो गया. इस विवाद ने घराती और बरातियों के बीच हिंसक झगड़े का रूप ले लिया. दोनों पक्षों ने लाठी-डंडों का इस्तेमाल किया, जिसमें दूल्हे की बहन समेत दो लोग घायल हो गए.
कछपुरा के निवासी अंसार के घर आयोजित समारोह में रिश्तेदार और पड़ोसी शामिल हुए थे. अंसार रोटी परोस रहे थे, लेकिन ठंडी रोटी मिलने पर उनकी बुआ के लड़के सलमान ने गुस्से में गाली-गलौज शुरू कर दी और खाने की टेबल पलट दी. इस पर बहस बढ़ गई और सलमान के साथ दानिश और मुस्तफा ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया.
दूल्हे की बहन घायल
झगड़े को रोकने के लिए दूल्हे की बहन साहिबा आगे आई, लेकिन हमलावरों ने उसकी भी परवाह नहीं की. सिर पर डंडा लगने से वह घायल होकर बेहोश हो गई.
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना पर रामबाग पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला. घायल साहिबा और एक अन्य व्यक्ति को अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने मामले में आरोपियों को हिरासत में लेकर शांतिभंग की धाराओं में कार्रवाई शुरू कर दी है.
FIRST PUBLISHED : November 25, 2024, 12:10 IST