Agra AQI Today: दिल्ली की तरह अब आगरा शहर में भी अलर्ट जारी कर दिया है. पॉल्यूशन का स्तर बेहद गंभीर स्थिति में पहुंच चुका है. खुले में सांस लेना खतरनाक हो गया है. आगरा में 48 घंटे का रेड अलर्ट है शहरभर में पॉल्यूशन का स्तर 24 महीने में अधिकतम स्तर पर है. ताजमहल के पास पहली बार एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी कि एक यूआई अधिकतम 400 के पर दर्ज किया गया. ताजमहल पर भी प्रदूषण और धुंध का असर साफ दिखाई दे रहा है. धुंध में ताजमहल गायब हो गया है.
ताजमहल के पास AQI पहुंचा 439
जहां एक तरफ दिल्ली में प्रदूषण की इमरजेंसी लागू है. दिल्ली गैस चैंबर में तब्दील हो गया है .एनसीआर के आसपास के इलाकों का एक यूआई 500 तक पहुंच चुका है. वहीं, आगरा भी इस प्रदूषण की मार से अछूता नहीं रहा. लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है, जिससे साथ संबंधी मरीजों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पहली बार ताजमहल के आसपास के इलाके में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 से भी ऊपर निकल चुका है.
नहीं आया सुधार तो लागू होंगे नए नियम
एक्यूआई के भयावह होते स्तर को देखते हुए उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने अगले 48 घंटे तक रेड अलर्ट जारी किया है. बुधवार सुबह तक हवा की सेहत नहीं सुधरी तो ग्रेड डेट रिस्पांस एक्शन प्लान की पहली और दूसरी स्टेज लागू कर दी जाएगी.
डॉक्टर ने दी ये सलाह
बढ़ते पॉल्यूशन के स्तर से सांस संबंधी और टीवी से संक्रमित मरीजों की परेशानी खूब बढ़ रही है. आगरा के ऐसे मेडिकल कॉलेज में ओपीडी में और दोनों की अपेक्षा दोगुनी मरीज आ रहे हैं. डॉक्टरों ने पॉल्यूशन के स्तर में इजाफा होने पर मरीजों को सलाह दी है कि वह सुबह और शाम टहलने से बचें. खिड़की दरवाजे बंद रखें घर में मच्छर भगाने की फॉगिंग न जलाएं. घर से बाहर निकलते वक्त मास्क का इस्तेमाल जरूर करें.
FIRST PUBLISHED : November 19, 2024, 10:50 IST