7.8 C
Munich
Friday, September 13, 2024

RBS कॉलेज में इस तारीख को होंगे बीकॉम में एडमिशन, यहां देखें मेरिट लिस्ट

Must read


हरिकांत शर्मा /आगरा: आरबीएस कॉलेज (राजा बलवंत सिंह) बीकॉम में एडमिशन लेने के लिए मेरिट लिस्ट का इंतजार करने वाले छात्रों के लिए काम की खबर है. बीकॉम प्रथम सेमेस्टर में एडमिशन लेने के लिए मेरिट सूची जारी कर दी गई है. सामान्य वर्ग की काउंसलिंग 18 और ओबीसी एससी एसटी की 19 जुलाई को 12:00 बजे से कॉलेज में होगी.

बीकॉम प्रवेश समिति के संयोजक डॉक्टर संजीव पाल ने छात्र-छात्राओं को समय से कल्याण भवन में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है. महाविद्यालय में दाखिले की प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ ली है. उधर विश्वविद्यालय ने पंजीकरण की अंतिम तिथि को भी छात्रों के लिए 22 जुलाई तक बढ़ा दी है. आगरा कॉलेज सेंट जॉन्स, बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय और बीडी जैन कन्या महाविद्यालय पहले ही मेरिट लिस्ट जारी कर चुका है.

यह है मेरिट लिस्ट
सामान्य वर्ग के लिए 86.20 फीसदी मेरिट लिस्ट गई है. वहीं,  ओबीसी 74.67 फीसदी, एससी 70.20 फीसदी और एसटी 57.80 फीसदी गई है.

इन बातों का रखें विशेष ध्यान
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मार्कशीट व प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, एनसीसी एनएसएस समेत अन्य प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र , आय प्रमाण पत्र जैसे महत्वपूर्ण कागज तैयार कर लें. अभ्यर्थियों से कहा गया है कि सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट के साथ उनकी फोटो कॉपी अनिवार्य रूप से काउंसलिंग के दौरान अपने साथ लाएं.

Tags: Agra news, Local18, UP news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article