5.8 C
Munich
Tuesday, November 5, 2024

मकान के नीचे निकली 50 साल पुरानी सुरंग, घरों में आई दरार, दहशत के साए में आधा दर्जन से ज्यादा परिवार

Must read


आगरा: आगरा के सदर क्षेत्र में नौलखा में आधा दर्जन मकानों में दरार आने से लोगों में दहशत बढ़ गई हैं. मकान की दरारें लोगों को डरा रही हैं. 50 साल पुरानी सुरंग के चलते घरों में दरार आई है. घरों में रहने वाले लोग अब दहशत में हैं. लोग घरों का सामान बाहर निकल रहे हैं. घरों में आई दरार इतनी बड़ी है कि कभी भी हादसा हो सकता है.

कुछ लोगों का यह भी मानना है कि पास ही में मेट्रो का काम चल रहा है जिसकी वजह से भी दरार आए हैं.स्थानीय निवासी अंकुर ने बताया कि पुरानी सुरंग के कारण पहले भी ऐसा हो चुका है. मकान के गिरने का डर सता रहा है . उन्होंने प्रशासन से सहयोग की मांग की है.

50 साल पहले निकली थी सुरंग
स्थानीय निवासियों सुनील खन्ना का कहना है कि मकान के नीचे से पुरानी सुरंग होकर गुजर रही है. बुजुर्ग बताते हैं कि 50 साल पहले भी जमीन सड़क पार तक धंस गई थी. एक बार फिर से बरसात के दिनों में जमीन धसने से मकान में दरार आई है. जिसकी वजह से आधा दर्जन से ज्यादा मकान सुरंग की जद में आ गए हैं. लोगों ने स्थानीय प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

कभी भी जो सकता है हादसा
स्थानीय निवासी आशा सिंह का कहना है कि हम काफी समय से इन मकानों में रह रहे हैं. हमारा जन्म भी यही हुआ है .अभी हमने अपना मकान नया बनवाया है.नए मकान के नीचे सुरंग के चलते मकान में दरार आ गई है.सुनील खन्ना का कहना है कि कई साल पुरानी नीचे सुरंग है. इससे पहले हमें पता नहीं था कि मकान के नीचे सुरंग है .कई साल पहले भी सुरंग की वजह से जमीन धंस गयी थी. अब दहशत के साए में जी रहे हैं.

FIRST PUBLISHED : August 3, 2024, 14:33 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article