Last Updated:
ताजमहल के पास पानी की 100 फीट ऊंची टंकी पर परिवार चढ़कर सेल्फी लेने लगा. सुरक्षा व्यवस्था में चूक के कारण यह घटना संभव हुई. नगरायुक्त ने जांच शुरू कर सुरक्षा सुधार के निर्देश दिए हैं.
टंकी पर चढ़े लोग ।
हाइलाइट्स
- ताजमहल के पास पानी की 100 फीट ऊंची टंकी पर परिवार चढ़कर सेल्फी लेने लगा.
- सुरक्षा व्यवस्था में चूक के कारण यह घटना संभव हुई.
- नगरायुक्त ने जांच शुरू कर सुरक्षा सुधार के निर्देश दिए हैं.
आगरा: गर्मी की भीषण धूप में ताजगंज इलाके की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. ताजमहल के पास मौजूद एक 100 फीट ऊंची पानी की टंकी पर एक पूरा परिवार चढ़ गया और वहां से ताजमहल के साथ सेल्फी खींचने लगा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें परिवार के सदस्य टंकी के शीर्ष पर आराम से घूमते और फोटो क्लिक करते नजर आ रहे हैं.
सुरक्षा में गंभीर चूक
यह सवाल सबसे ज्यादा उठ रहा है कि जब टंकी इतनी ऊंची और भीड़- भाड़ वाले इलाके में है तो परिवार को ऊपर चढ़ने से क्यों नहीं रोका गया? टंकी लगभग 100 फीट ऊंची है, और छोटे बच्चों के साथ इस ऊंचाई पर चढ़ना जानलेवा हो सकता था. इसके बावजूद परिवार ने खतरे को नजरअंदाज कर यहां सेल्फी ली और नीचे उतरकर चला गया. इस दौरान आसपास मौजूद किसी भी व्यक्ति या सुरक्षा गार्ड ने परिवार को रोकने की कोशिश नहीं की.
इस वायरल वीडियो के बाद नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने तुरंत मामले का संज्ञान लिया. उन्होंने कहा कि इस घटना की पूरी जांच की जाएगी कि परिवार टंकी पर कैसे चढ़ा और उस वक्त सुरक्षा गार्ड कहां था. नगर निगम की टीम इस बात की भी जांच कर रही है कि टंकी तक पहुंचने का रास्ता कैसे खुला रहा और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जाएं.
सुरक्षा के लिए उठाए जरूरी कदम
नगर निगम और स्थानीय प्रशासन को इस घटना से सबक लेकर पानी की टंकियों और अन्य ऊंची जगहों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करनी होगी. ऐसे खतरनाक हादसों से बचाव के लिए टंकियों के आसपास बारिक जाल, कैमरे और नियमित निगरानी जरूरी है, जिससे किसी को भी बिना अनुमति के वहां चढ़ने से रोका जा सके. नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए जोखिम भरे काम न करें.
यह घटना सुरक्षा और जिम्मेदारी के महत्व को फिर से समझाती है. प्रशासन को चाहिए कि ऐसे खतरों को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई करे ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो.