नई दिल्ली. बॉलीवुड और क्रिकेट का रिश्ता किसी से छुपा नही है.कई क्रिकेटर्स पर मूवी बन चुकी है तो वहीं कुछ क्रिकेटर्स ने फिल्म ऐक्टर्स से शादी भी की. ये पहली बार ऐसा हो रहा है कि एक बॉलीवुड के जाने पहचाने घराने से आया एक 25 साल का लड़का क्रिकेट के मैदान पर अपने बैट से तहलका मचा रहा है. नाम है अग्नि चोपड़ा. रणजी सीजन में वो लगातार रनों की बारिश कर रहे हैं. रणजी ट्रॉफी की प्लेट डिवीजन में तीसरे राउंड में उन्होंने मणिपुर के खिलाफ मुकाबले में 218 रन की पारी खेली. अग्रि ने 269 गेंद का सामना किया और 29 चौके व एक छक्का लगाया. यह उनके फर्स्ट क्लास का आठवां शतक और दूसरा दोहरा शतक रहा. उन्होंने लगातार दूसरे मैच में दोहरा शतक उड़ाया. दूसरे राउंड में उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ उन्होंने नाबाद 238 रन बनाए थे.
मशहूर फिल्म निर्माता विदु विनोद चोपड़ा के बेटे अग्नि चोपड़ा ने अपना फर्स्ट क्लास करियर 10 महीने पहले जनवरी 2024 में शुरु किया था और तब से नौ मैच खेल चुके हैं. इनमें 1585 रन वे अब तक बना चुके हैं. आठ शतक और चार अर्धशतक उनके नाम रहे हैं. वर्तमान रणजी सीजन में उन्होंने दो शतक लगाए हैं और दोनों बार 200 के पार गए हैं. उनकी रन बनाने की औसत 93 से ऊपर की है और स्ट्राइक रेट भी 90 का है. कमाल के फार्म में चल रहे अग्नि ने एक फिर सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है.
अग्नि के बैट में बड़ी आग है
अग्नि के लिए मौजूदा रणजी सीजन की शुरुआत कोई खास नहीं थी. सिक्किम के खिलाफ पहले मुकाबले में 51 और 29 रन बनाए थे. तब वे शतक नहीं बना पाए थे. लेकिन अरुणाचल के खिलाफ दूसरे राउंड के मैच में 110 और नाबाद 238 की पारियां खेलकर धूम मचा दी. अब फिर से मणिपुर के खिलाफ भी अग्दोनि ने दोहरा शतक जड़ दिया . बाएं हाथ के बल्लेबाज अग्नि मिजोरम के लिए नंबर तीन पर उतरते हैं.
मुंबई छोड़ा फिर गेंदबाजों को तोड़ा
अग्नि चोपड़ा मिजोरम के साथ जुड़ने से पहले मुंबई अंडर-19 और अंडर-23 टीम में खेल चुके थे . मुंबई से आगे मौका ना मिलने के कारण अपने कोच खुशप्रीत सिंह के कहने पर मिजोरम शिफ्ट हो गए.पहले रणजी ट्रॉफी 2024 के प्लेट ग्रुप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. तब उन्होंने 12 पारियों में 78.25 की औसत से 939 रन बनाए थे. अग्नि ने तब अपने पहले चार फर्स्ट क्लास मैचों में शतक जमाए थे और वे ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने थे. उन्होंने इन मैचों में 105, 101, 115, 10, 164, 15, 166 और 92 के स्कोर बनाए थे. दूसरे सीजन में भी अग्नि का बल्ला आग उगल रहा है और ऐसा लगा रहा है वो अपने बैट के धमाके की गूंज मुंबई के सेलेक्टर्स के कानों तक पहुंचाना चाहते है.
FIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 20:25 IST