Last Updated:
2008 में माल्या ने फैसला किया कि वो टीम खरीदेंगे. उन्होंने कहा, मैंने करीब 476 करोड़ रुपये में आरसीबी टीम को खरीदा था. ये उस दौरान की दूसरी सबसे बोली बिड थी, पहले नंबर पर मुंबई इंडियंस थी. RCB को बड़ी टीम बनान…और पढ़ें
विजय माल्या ने बताया RCB बनने की कहानी, कैसे पानी की तरह बहाया पैसा
हाइलाइट्स
- विजय माल्या ने 476 करोड़ में RCB खरीदी थी.
- विराट कोहली 18 साल से RCB के साथ हैं.
- माल्या ने इंग्लैंड में RCB की जीत पर खुशी जताई.
नई दिल्ली. 2008 में जब आईपीएल की सोच परवान चढना शुरु हुई थी तब किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि ये टूर्नामेंट और इसमें खेलने वाली टीम एक दिन इतना बड़ी ब्रांड बन जाएगी. इन टीमों में से एक टीम थी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु जो उस वक्त की सबसे बड़ी टीमों में एक थी. आरसीबी टीम की कमान राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, फाफ डु प्लेसिस, डेनियल विटोरी जैसे दिग्गज इस टीम की कमान संभाल चुके हैं, एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल, पीटरसन, जैसे दिग्गज इस टीम का हिस्सा रह चुके हैं लेकिन ये टीम कभी खिताब नहीं जीत पाई.
RCB टीम बनने की कहानी
माल्या ने टीम पर लुटाया माल
RCB जब पहले सीजन के लिए मैदान पर उतरी तब से विजय माल्या का सपना रहा कि ट्रॉफी बेंगलुरु आए. इसके लिए माल्या ने पानी की तरह पैसा बहाया. कई खिलाड़ियों को 10 गुना ज्यादा पैसा देकर टीम के साथ जोड़ा या रोका. माल्या ने एक पॉडकास्ट में बताया कि युवा खिलाड़ी के रूप में दिग्गज किंग कोहली को चुनने का सौभाग्य मिला और यह उल्लेखनीय है कि वह 18 वर्षों से आरसीबी के साथ हैं. मुझे यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल और मिस्टर 360 एबी डिविलियर्स को चुनने का भी सम्मान मिला, जो आरसीबी का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. आखिरकार, आईपीएल ट्रॉफी बेंगलुरु पहुंच गई. बधाई और फिर से उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने मेरे सपने को साकार किया. आरसीबी के प्रशंसक सबसे अच्छे हैं और वे आईपीएल ट्रॉफी के हकदार हैं. इंग्लैंड में RCB की टीशर्ट पहनकर उन्होंने अपनी खुशी का इजहार किया जो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ.