बीते कुछ दिनों में गुजरात ने भीषण बारिश और बाढ़ का सामना किया है। इसके बाद राज्य की सरकार ने सड़कों की मरम्मत का काम तेज कर दिया है। मगर हाल ही में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने गुजरात के वडोदरा में 2 से 4 सितंबर के बीच फिर से तेज बारिश के अनुमान लगाया है। आपको बता दें कि भीषण बारिश के चलते पैदा हुई समस्याओं के कारण गुजरात में अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है। बाढ़ के चलते हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए विस्थापित किया जा चुका है।
मौसम विभाग ने वडोदरा को 2 सितंबर के लिए येलो अलर्ट पर रखा है। साथ ही उसके पास के जिलों भरुच और नर्मदा के अंतर्गत वाले हिस्सों को ऑरेंज अर्लट के तहत रखा है। इसमें ये भी बताया गया है कि सौराष्ट्र के 4 जिले जिसमें अहमदाबाद भी शामिल है, इसे भी येलो अर्लट के तहत शामिल किया गया है। 4 सितंबर के लिए दक्षिण गुजरात और मध्य गुजरात सहित आनंद और बरुच जिलों को ऑरेंज अर्लट के तहत रखा गया है। इस तरह मौसम विभाग ने अगस्त बीतने के बाद आने वाले सितंबर में भी भीषण बारिस की आशंका जताई है।
आपको बता दें कि 23 अगस्त को भीषण बारिश हुई थी। इसके बाद अजवा डैम से पानी छोड़ा गया था। इस कारण विश्वामित्री नदी में पानी का स्तर ऊपर चढ़ गया था। नदी उफनाने के कारण ही शहर के अधिकतर हिस्सों में छह से आठ फुट तक पानी भर गया था। बारिश के इस दौर में गुजरात ने अपने सालाना औसत बारिश का 105 फीसद पानी कुछ ही दिनों में प्राप्त कर लिया है। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि राज्य के 12 जिलों में तेज बारिश होगी।
इस भीषण बारिश से अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है। बाढ़ के चलते हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए विस्थापित किया गया है। गुजरात में लगातार तेज बारिश और भीषण बाढ़ के चलते सरकार ने राहत कार्य को तेज कर दिया है। नर्मदा जिले में रोड की मरम्मत का काम तेज हो गया है।