नई दिल्ली. विश्व क्रिकेट की यह संभवत:सबसे युवा ओपनर जोड़ी है. अफगानिस्तान के रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान (Rahmanullah Gurbaz and Ibrahim Zadran), दोनों की उम्र महज 22 वर्ष है लेकिन इनकी बैटिंग में गजब की मैच्युरिटी है. हालात के अनुसार बैटिंग की ‘टोन’ सेट करने में दोनों माहिर हैं. टी20 वर्ल्डकप 2024 में जहां ज्यादातर दिग्गज संघर्ष करते नजर आए हैं, इन दोनों का बल्ला जमकर रन बना रहा है. अफगानिस्तान ने अब तक अपने तीनों मैच जीतते हुए सुपर 8 में स्थान बना लिया है और इस प्रदर्शन में ओपनर जोड़ी का खास योगदान है. अफगान टीम ने अपने तीसरे मैच में पापुआ न्यू गिनी को आसानी से 7 विकेट से शिकस्त दी.
गुरबाज और जादरान मौजूदा टूर्नामेंट के टॉप-5 बैटरों में हैं. विकेटकीपर बैटर गुरबाज ने 3 मैचों में दो अर्धशतकों के साथ सर्वाधिक 167 रन (औसत 55.66,स्ट्राइक रेट 154.62) बनाए हैं तो जादरान 3 मैचों में एक अर्धशतक की मदद से 114 रन (औसत 38,स्ट्राइक रेट 153.33) बना चुके हैं और सूची में चौथे नंबर हैं. पिछले वर्ष के वनडे वर्ल्डकप (World Cup 2023) के बाद टी20 वर्ल्डकप में भी दोनों का शानदार प्रदर्शन इनके सुनहरे भविष्य का संकेत है. अफगानिस्तान के इन दोनों ओपनरों के बीच इस शानदार ‘ट्यूनिंग’ के खास कारण हैं. दोनों अफगानिस्तान के एक ही गांव से आते हैं और एक-दूसरे के खेल को अच्छी तरह से समझते हैं. गुरबाज ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘हम दोनों का हेयरकट एक जैसा है. हम एक ही क्लब से खेलते हैं. अंडर-16 और अंडर-19 लेवल से साथ ओपनिंग करते आ रहे हैं.’
T20 World Cup: एक भाई हीरो तो दूसरा जीरो, छोटे ने बनाई 0 की हैट्रिक, बड़ा कर रहा कमाल
अब तक दो शतकीय साझेदारी कर चुके
टी20 वर्ल्डकप 2024 के अनईवन बाउंस वाले धीमे विकेट पर रन बनाना आसान नहीं है. विराट कोहली और केन विलियमसन जैसे दिग्गज भी इन पर संघर्ष कर रहे हैं लेकिन गुरबाज-जादरान ने अब तक यहां अच्छे स्ट्राइक रेट और औसत से रन बनाए हैं. बॉलरों के बैटर के वर्चस्व के बीच टी20 वर्ल्डकप 2024 में अब तक केवल 4 शतकीय साझेदारियां हुई हैं, इसमें से 2 इस अफगान जोड़ी के नाम पर हैं. इसमें टूर्नामेंट की अब तक की 154 रनों की सबसे बड़ी पार्टनरशिप (बनाम उगांडा) शामिल है. न्यूजीलैंड के खिलाफ भी ये दोनों 103 रन की पार्टनरशिप कर चुके हैं. हालांकि पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ मैच में ये दोनों बड़ी पारी नहीं खेल सके.
टी20 WC : फिफ्टी जड़ने में नई टीमें छाईं, 3 एशियाई देशों को अभी भी 50 का इंतजार
न्यूजीलैंड को पटखनी दे चुकी अफगान टीम
न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ अफगानिस्तान की प्रभावशाली जीत टी20 फॉर्मेट में इसके बढ़ रहे रुतबे को दर्शाता है. बता दें, गुरबाज का यह तीसरा टी20 वर्ल्डकप है. 2021 के अपने पहले टी20 वर्ल्डकप में उन्होंने 5 मैचों में 85 और 2022 में तीन मैचों में 68 रन बनाए थे. दूसरी ओर जादरान ने 2022 में अपने पहले वर्ल्डकप के तीन मैचों में 80 रन बनाए थे.
भुलक्कड़ रोहित, बटलर के बैट का लोगो और प्लेयर हडल में वहाब… टी20 वर्ल्डकप के खास मोमेंट्स
2010 से टी20 वर्ल्डकप खेल रही अफगान टीम
अफगानिस्तान टीम की बात करें तो यह 2010 से टी20 वर्ल्डकप का हिस्सा है और 7वां वर्ल्डकप खेल रही है. मौजूदा टूर्नामेंट में राशिद खान की टीम ने अब तक के प्रदर्शन से सुपर 8 से भी आगे बढ़ने की उम्मीद जगाई है लेकिन यह तभी संभव होगा जब यह दिग्गज टीमों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन बरकरार रखे. अफगानिस्तान टीम ने टी20 वर्ल्डकप में अब तक 25 मैच खेले हैं जिसमें से 10 में उसे जीत हासिल हुई है जबकि 15 में हार. (आंकड़े 14 जून के अफगानिस्तान-पापुआ न्यू गिनी मैच तक के)
‘जस्सी’ जैसा कोई नहीं, बेहद घातक-किफायती, पूरे T20I करियर में कभी नहीं दिए 50 से ज्यादा रन
वनडे वर्ल्डकप 2023 में भी दोनों ने दिखाई थी चमक
टी20 वर्ल्डकप के इस प्रदर्शन से पहले, 2023 के वनडे वर्ल्डकप में भी गुरबाज और जादरान धमाल मचा चुके हैं. भारत में हुए इस वर्ल्डकप के 9 मैचों में 376 रनों के साथ जादरान, अफगानिस्तान के टॉप स्कोरर थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में तो उन्होंने नाबाद 129 रनों की पारी खेली थी. दूसरी ओर, गुरबाज ने 9 मैचों में दो अर्धशतकों की मदद से 280 रन स्कोर किए थे. खास बात यह है कि यह रन उन्होंने 98.93 के स्ट्राइक रेट से बनाए थे.
Tags: Afghanistan Cricket, Icc T20 world cup, Rahmanullah Gurbaz, T20 World Cup
FIRST PUBLISHED : June 16, 2024, 06:48 IST