15.8 C
Munich
Wednesday, July 3, 2024

T20 World Cup semi finals: ऑस्ट्रेलिया पर भारत की दोहरी मार; अब अफगानिस्तान ही नहीं, बांग्लादेश भी कर सकता है बाहर

Must read


नई दिल्ली. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक मुकाबले में हराकर टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. अब उसका सामना 27 जून को इंग्लैंड से होगा. दूसरी ओर, भारत से हार ने ऑस्ट्रेलिया की कमर ही तोड़ दी है. जो ऑस्ट्रेलिया ग्रुप स्टेज में अपने चारों मैच जीतकर सुपर-8 में पहुंचा था, अब वह सेमीफाइनल की उम्मीद के लिए चातक की तरह बांग्लादेश की जीत की आस लगाए बैठा है. दिलचस्प बात यह है कि बांग्लादेश की जीत भी ऑस्ट्रेलिया के लिए दोधारी तलवार साबित हो सकती है. आइए जानते हैं कैसे-

टी20 वर्ल्ड कप 2024 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. टूर्नामेंट में अब सिर्फ 4 मैच बाकी है. इनमें सेमीफाइनल और फाइनल के अलावा एक सुपर-8 का मैच है. सुपर-8 का यही मुकाबला तय करेगा कि सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम जाएगी या अफगानिस्तान या बांग्लादेश. यह मुकाबला आज 25 जून को सुबह 6 बजे से होना है.

IND vs AUS T20 World Cup: भारत सेमीफाइनल में पहुंचा, ऑस्ट्रेलिया का काम तमाम… कंगारुओं के सपने टूटे

भारत की जीत से खुला बांग्लादेश का रास्ता
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के इस मुकाबले पर ऑस्ट्रेलिया की नजर भी हर पल लगी रहेगी. वजह सुपर-8 के ग्रुप-वन से भारत ने तो सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इस ग्रुप से दूसरी सेमीफाइनलिस्ट टीम के लिए अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया रेस में हैं. भारत के ग्रुप में सबसे अधिक 6 अंक हैं.
ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के 2-2 अंक हैं. बांग्लादेश का अभी खाता नहीं खुला है, लेकिन वह भी सेमीफाइनल की रेस में है. भारत की जीत ने बांग्लादेश के लिए भी उम्मीद की किरण बंधा दी है.

अफगानिस्तान का रास्ता सबसे आसान
सेमीफाइनल में पहुंचने का सबसे आसान रास्ता अफगानिस्तान के लिए नजर आता है. उसके अभी 2 अंक हैं. अगर वह बांग्लादेश को हरा दे तो उसके 4 अंक हो जाएंगे. इससे वह सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. नेट रनरेट जैसी किसी चीज का झंझट ही नहीं होगा.

बांग्लादेश बना सकता है ऑस्ट्रेलिया का काम
बांग्लादेश की टीम पूरे टूर्नामेंट में रंग में नजर नहीं आई है. इसलिए शायद उसके फैंस को भी उससे ज्यादा उम्मीद ना हो. लेकिन ऑस्ट्रेलिया यह उम्मीद कर रहा होगा कि बांग्लादेश की टीम अफगानिस्तान को हरा दे. अगर बांग्लादेश तकरीबन 60 रन या इससे कम अंतर से जीते तो उसे 2 अंक तो मिल जाएंगे, लेकिन वह नेट रनरेट में ऑस्ट्रेलिया से पीछे रह जाएगा. ऐसा होने पर ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.

ऑस्ट्रेलिया को यूं बाहर कर सकता है बांग्लादेश
अगर बांग्लादेश की टीम अफगानिस्तान को 62 रन से हरा दे तो वह ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर ग्रुप की नंबर-2 टीम बन जाएगा. बड़ी जीत (62 रन या ज्यादा) का मतलब होगा कि बांग्लादेश का नेट रनरेट ऑस्ट्रेलिया से बेहतर हो जाए. अगर बांग्लादेश बाद में बैटिंग करता है और उसे 160 रन के करीब लक्ष्य मिलता है तो उसे 12.5 ओवर में मै जीतना होगा. अभी ऑस्ट्रेलिया का नेट रनरेट -0.331 है. अफगानिस्तान का नेट रनरेट -0.650 और बांग्लादेश का -2.489 है.

बारिश से अफगानिस्तान को फायदा 
अगर बांग्लादेश और अफगानिस्तान का मैच बारिश के कारण रद्द हो जाता है तो इसका सीधा नुकसान ऑस्ट्रेलिया को होगा. मैच रद्द होने पर दोनों टीमों को अंक बांट दिए जाएंगे. इससे अफगानिस्तान के तीन अंक हो जाएंगे. इससे वह सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगा.

Tags: Afghanistan Cricket, Australia Cricket Team, Bangladesh, Icc T20 world cup, T20 World Cup



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article