13.8 C
Munich
Friday, July 5, 2024

सेमीफाइनल हारकर भी 'अफगान लड़ाकों' पर होगी धनवर्षा, मिलेंगे करोड़ों

Must read


नई दिल्ली. अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया. बेशक, यह टीम सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका से हार गई हो, लेकिन इस मैच से पहले उसने पूरे टूर्नामेंट में प्रभावी प्रदर्शन किया. साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने आसानी से सरेंडर कर दिए. इससे पहले इस टीम ने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों को हराकर इतिहास कायम किया. हालांकि सेमीफाइनल हार के बावजूद अफगानिस्तान को करोड़ों रुपये मिलेंगे. ये उन्हें आईसीसी की ओर से प्राइज मनी के तौर पर दिए जाएंगे. राशिद खान एंड कंपनी की इस समय चारों ओर तारीफ हो रही है.

त्रिनिडाड में खेले गए पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान (SA vs AFG) को 56 रन पर ढेर कर दिया. इसके बाद प्रोटियाज टीम ने 9 विकेट से मुकाबले को अपने नाम कर लिया. साउथ अफ्रीकी टीम पहली बार विश्व कप के फाइनल में पहुंची है. उधर, अफगानिस्तान की टीम ओर से उसके तेज गेंदबाज फजहलक फारूकी ने इतिहास रच दिया. फारूकी टी20 वर्ल्ड कप के सिंगल एडिशन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं. आईसीसी ने टी20 विश्व कप में कुल प्राइज मनी 20.36 करोड़ रखा है. इसमें से सेमीफाइनल में हारने वाली टीम को 6. 55 करोड़ रुपये मिलेंगे. ऐसे में अफगान टीम को इतने करोड़ रुपये प्राइज के तौर पर दिए जाएंगे.

Ind vs Eng Toss Update: भारत- इंग्लैंड सेमीफाइनल, आधे घंटे में टॉस की संभावना, पिच से हटाए जा रहे कवर

T20 World Cup: सेमीफाइनल में जमकर बोलता है विराट कोहली का बल्ला, रिकॉर्ड दे रहे गवाही

अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान दक्षिण अफ्रीका के हाथों टी20 विश्व कप के एकतरफा सेमीफाइनल में मिली हार से दुखी हैं. लेकिन उन्होंने कहा कि यह उनकी टीम के लिए शुरुआत है और इस टूर्नामेंट से उन्हें किसी भी टीम को हराने का आत्मविश्वास मिला है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले सेमीफाइनल में अपने न्यूनतम स्कोर 56 रन पर आउट होने के बाद अफगानिस्तान को नौ विकेट से पराजय झेलनी पड़ी.

राशिद ने मैच के बाद कहा ,‘एक टीम के रूप में हमारे लिये यह कठिन था. हमने बेहतर प्रदर्शन किया होता लेकिन हालात ने हमारा साथ नहीं दिया. टी20 क्रिकेट यही है जिसमें आपको हर परिस्थिति के अनुरूप ढलना होता है.’ उन्होंने कहा कि उनकी टीम ने इस टूर्नामेंट से बहुत कुछ सीखा है. बकौल राशिद खान,‘हमारे लिए यह शुरुआत भर है. हमारे भीतर किसी भी टीम को हराने का आत्मविश्वास आ रहा है. हमें प्रक्रिया पर ध्यान देना है. हमने यहां से बहुत कुछ सीखा है. इस टूर्नामेंट से हम आत्मविश्वास लेकर जा रहे हैं. हमें पता है कि हमारे पास कौशल है लेकिन यहां हमने कठिन और दबाव भरे हालात में खेलना सीखा.’

Tags: Afghanistan Cricket, Icc T20 world cup, Rashid khan



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article