13.8 C
Munich
Friday, July 5, 2024

T20 World Cup: अफगानिस्तान ने बनाया सेमीफाइनल का Lowest Total, 10 रन भी नहीं पार नहीं कर…

Must read


नई दिल्ली. आसमानी उम्मीद जगाने वाले अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के सामने बुरी तरह सरेंडर कर दिया. ‘चोकर्स’ के नाम से बदनाम दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 56 रन पर ऑलआउट कर दिया. यह क्रिकेट वर्ल्ड कप के किसी भी सेमीफाइनल का सबसे छोटा स्कोर है. इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में लोएस्ट स्कोर का रिकॉर्ड श्रीलंका (128/6) के नाम था. श्रीलंका की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2010 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 128 रन पर ठिठक गई थी.

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे ‘काबुलीवालों’ ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में बहुत निराश किया. अफगानिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 80 गेंद भी मैदान पर नहीं टिक सकी. दक्षिण अफ्रीका ने महज 11.5 ओवर में अफगानिस्तान को ऑलआउट कर दिया.

T20 World Cup: रोहित का इंजमाम उल हक को करारा जवाब, बोले- थोड़ा दिमाग को खोलना भी जरूरी…

अपने क्रिकेट इतिहास का बेस्ट परफॉर्मेंस देकर सेमीफाइनल में पहुंची अफगानिस्तान की टीम ने गुरुवार को अपने फैंस को निराश किया. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी अफगान टीम की शुरुआत खराब रही. उसके ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज बिना खाता खोले ही आउट हो गए. फिर तो जो भी बैटर आया, लगा उसे लौटने की बड़ी जल्दी है. नतीजा विकेटों का पतझड़ आ गया. चार रन पर पहला विकेट गंवाने वाली अफगानिस्तान की टीम ने 20 रन पर चौथा, 23 रन पर पांचवां, 28 रन पर छठा विकेट गंवाया. देखते ही देखते पूरी टीम 71 गेंद में 56 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

चौथे नंबर के बैटर अजमतुल्लाह ओमरजई अफगानिस्तान के टॉप स्कोरर रहे. उन्होंने 12 गेंद में 10 रन बनाए. दिलचस्प बात यह है कि ओमरजई से भी बड़ा स्कोर ‘मिस्टर एक्स्ट्रा’ के नाम रहा. अफगानिस्तान को अतिरिक्त के रूप में 13 रन मिले.

T20 world cup: 191, 120, 159… रन-बॉल- स्ट्राइक रेट… रोहित-बटलर का हर आंकड़ा बराबर, पहले कभी नहीं देखा…

अफगानिस्तान की ओर से सबसे अधिक विकेट तबरेज शम्सी और मार्को यानसेन ने लिए. इन दोनों ने 3-3 विकेट झटके. शम्सी ने तो महज 1.5 ओवर के स्पेल में 6 रन देकर 3 विकेट ले लिए. यानसेन ने 3 ओवर के स्पेल में 16 रन दिए और 3 विकेट अपने नाम किए. कैगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्किया ने दो-दो विकेट झटके.

Tags: Afghanistan Cricket, Icc T20 world cup, South africa, T20 World Cup



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article