15.6 C
Munich
Monday, July 8, 2024

AFG VS SA: अफगान बल्लेबाजों ने दिया धोखा, पूरी टीम नहीं बना पाई 60 रन

Must read


नई दिल्ली. आईसीसी टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में अफगानिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने उतरी. इस मुकाबले पर पूरी दुनिया की नजर थी और मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी. 30 रन बनाने से पहले आधी से ज्यादा टीम वापस लौट गई और 56 रन पर पूरी टीम सिमट गई. साउथ अफ्रीका के पेस तिकड़ी कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया और मार्को यानसन ने बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. 11.5 ओवर में अफगानिस्तान की पूरी टीम महज 56 रन पर ढेर हो गई.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ इतिहास रचने का इरादा लेकर उतरी अफगानिस्तान की टीम के बल्लेबाजों ने बुरी तरह से निराश किया. टॉस जीतकर कप्तान राशिद खान ने पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन बल्लेबाजी क्रम बुरी तरह से लड़खड़ा गई. टीम ने 50 रन बनाने से पहले अपने 8 विकेट गंवा दिए. रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, अजमातुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नईब, नांगेयालिया खरोटे और मोहम्मद नबी करीम जनत, नूर अहमद सस्ते में आउट होकर लौटे. एक छोर पर कप्तान राशिद डटे रहे और दूसरी तरफ से विकेट गिरते चले गए.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article